July 14, 2025 8:23 am

Home » दिल्ली-NCR » आज मध्यरात्रि से रेल सफर महंगा, तत्काल टिकट बुकिंग-पैन कार्ड बनाने में भी बदलाव

आज मध्यरात्रि से रेल सफर महंगा, तत्काल टिकट बुकिंग-पैन कार्ड बनाने में भी बदलाव

59 Views

१ जुलाई से नए नियम: क्रेडिट कार्ड भुगतान, ऑनलाइन वॉलेट लेन-देन जैसे जरूरी कामों के नियम बदलेंगे, कहीं मिलेगी सुविधा तो कहीं बढ़ेगा भार

इन नियमों में होगा बदलाव…कई जगह देना होगा अतिरिक्त शुल्क, लंबी दूरी का सफर भी महंगा होगा

2तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ओटीपी

नई दिल्ली. १ जुलाई यानी मंगलवार से आम लागों की गतिविधियों और जरूरी कामों के लिए कई नियमों में बदलाव होंगे। रेलवे १ जुलाई से नया किराया लागू करने जा रही है। एचडीएफसी बैंक का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए क्रेडिट कार्ड भुगतान, ऑनलाइन वॉलेट लेन-देन और पैन कार्ड जैसे जरूरी कामों के नियम अब बदल रहे हैं। क्रेडिट कार्ड को लेकर आरबीआई ने नए निर्देश जारी किए हैं।

1पैन बनवाने के लिए आधार जरूरी

रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग के तरीके में एक जुलाई से बदलाव करने जा रहा है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करते समय ओटीपी आपके मोबाइल पर भेजा जाएगा। जब तक आप इस ओटीपी को सत्यापित नहीं करेंगे, तब तक टिकट बुकिंग पूरी नहीं मानी जाएगी।

आधार कार्ड के बिना नया पैन कार्ड नहीं बनवा सकेंगे। पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड देना अनिवार्य कर दिया गया है। आपके पास पहले से पैन व आधार दोनों हैं, तो इन्हें लिंक करना भी जरूरी है। इसके लिए 31 दिसबर 2025 तक का समय दिया गया है।

 

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *