June 16, 2025 9:50 pm

Home » Uncategorized » मित्रता का मूल्य भूल गया तुर्की,भारत ने दिखाया दृढ़ संकल्प: स्वप्निल तिवारी

मित्रता का मूल्य भूल गया तुर्की,भारत ने दिखाया दृढ़ संकल्प: स्वप्निल तिवारी

116 Views

पिथौरा. भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी ने आतंकवादियों के सरपरस्त देश पाकिस्तान को सहयोग करने वाले मुस्लिम राष्ट्रों क्रमशः तुर्की और अज़रबैजान पर मोदी सरकार द्वारा लगाये जा रहे कड़े प्रतिबंधों का समर्थन करते हुवे कहाँ है कि जिस तुर्की ने पाकिस्तान को युद्ध में हथियारों की मदद की है नरेंद्र मोदी जी की सरकार बिना हथियारों के ही उसकी कमर तोड़ने जा रही है। तुर्की पर भारत के बायकाट का गंभीर असर होने जा रहा है और आने वाले समय में पाकिस्तान की तरह ही तुर्की और अजरबैजान की आर्थिक रूप से कमर टूटने वाली है।

 

भाजयुमो नेता श्री तिवारी ने याद दिलाते हुवे कहा कि तुर्की को उन दिनों को नहीं भूलना चाहिये जब वहाँ विनाशकारी भूकंप ने कहर बरपाया था तब सबसे पहले भारत ने तुर्की के साथ सहयोग का हाथ बढ़ाया था और आपरेशन दोस्त के तहत तुर्की को तात्कालिक सहायता मुहैया कराया था लेकिन तुर्की के रगो में भी पाकिस्तान की तरह ही विश्वासघाती ख़ून बह रहा है उसे इसकी क़ीमत चुकानी पड़ेगी क्योकि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया भारत है जो विश्व में एक नयी सामरिक शक्ति बनकर उभर रहा है।

 

श्री तिवारी ने विज्ञप्ति के माध्यम से युवा वर्ग से अपील की है कि जिस तरह देश के बड़े उद्योगपतियों ने तुर्की से व्यापार बंद कर दिया फ़िल्म वालो ने फ़िल्म की शूटिंग बंद कर दी उसी तरह युवा वर्ग को भी चाहिये की अगर वे पर्यटन पर तुर्की जा रहे हो तो उसे तत्काल रद्द करे।हमारे देश के युवा व अन्य पर्यटक बड़े पैमाने में तुर्की को पर्यटन में आर्थिक लाभ पहुचाते आ रहे थे ।और दुश्मन देश का सहयोग करने वाले किसी भी राष्ट्र को बर्दास्त नहीं किया जाना चाहिये।

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *