December 7, 2025 8:03 pm

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » ज्वेलरी शॉप से 60 हजार के सोने के लटकन की चोरी, दुकानदार ने चोर की फोटो वायरल कर 5100 रुपये इनाम घोषित

ज्वेलरी शॉप से 60 हजार के सोने के लटकन की चोरी, दुकानदार ने चोर की फोटो वायरल कर 5100 रुपये इनाम घोषित

892 Views

सरायपाली। नगर के जय अम्बे ज्वेलर्स से 60 हजार रुपये मूल्य के सोने के गहनों की चोरी हो गई।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी है,

जबकि दुकान संचालक ने चोर की पहचान करने वाले को 5100 रुपये का नकद इनाम घोषित कर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है।

जानकारी के अनुसार, दुकान संचालक मनोज अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 अक्टूबर की सुबह करीब 11:45 बजे एक अज्ञात व्यक्ति गहने देखने के बहाने दुकान में आया। उसने मौके का फायदा उठाकर एक जोड़ी सोने का लटकन चुरा लिया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी आसमानी रंग की फुल-शर्ट पहने नजर आ रहा है। स्टॉक चेक करने पर पता चला कि करीब 6 ग्राम वजनी, लगभग 60 हजार रुपये कीमत का लटकन गायब है, जिसमें जेएजे का हॉलमार्क अंकित था।

घटना की पुष्टि होते ही मनोज अग्रवाल ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश तेज हो गई है।

वहीं, चोर को जल्द पकड़ने के लिए दुकानदार मनोज अग्रवाल ने सक्रियता दिखाई। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज से चोर की फोटो निकालकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी और पहचान कर सूचना देने वाले को 5100 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। इससे इलाके में सतर्कता बढ़ गई है और कई लोग फोटो शेयर कर रहे हैं।

 

पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को आरोपी के बारे में जानकारी हो तो तुरंत संपर्क करें। जांच जारी है।

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *