परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य
रायपुर.छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं को देखते हुए प्रत्येक जिले में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डी. राहुल वेंकट ने मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के लिए व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आदेशानुसार, प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा के दिन अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय से दो घंटे पहले अनिवार्य रूप से पहुंचना होगा। यह समय सीमा फ्रिस्किंग, पहचान-पत्र सत्यापन और अन्य सुरक्षा प्रक्रियाओं को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से तय की गई है। परीक्षा शुरू होने के ठीक 30 मिनट पूर्व केंद्र का प्रवेश द्वार पूर्णतः बंद कर दिया जाएगा। अर्थात यदि परीक्षा सुबह 10 बजे प्रारंभ हो रही है, तो 9:30 के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा। ड्रेस-कोड को लेकर भी प्रशासन ने स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं। परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले वस्त्र पहनने होंगे। चप्पल के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के जूते या मोजे की अनुमति नहीं होगी। कानों में किसी भी प्रकार के आभूषण पहनना पूर्णतः वर्जित रहेगा।
परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले और समाप्ति के अंतिम 30 मिनट के भीतर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अतिरिक्त मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, पर्स, बेल्ट, स्कार्फ, टोपी, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी जैसे किसी भी प्रकार के संचार उपकरण अथवा इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं परीक्षा केंद्र में पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगी। कलेक्टर ने सभी परीक्षार्थियों से अनुरोध किया है कि वे परीक्षा के एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केंद्र की स्थिति का अवलोकन कर लें ताकि अंतिम समय में किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए किसी एक वैध मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र जैसे मतदाता पहचान-पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन-कार्ड, आधार-कार्ड, पासपोर्ट, विद्यालय परिचय-पत्र अथवा फोटोयुक्त अंकसूची का साथ लाना अनिवार्य होगा। फोटो-कॉपी किसी भी रूप में मान्य नहीं होगी। जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई अभ्यर्थी इन दिशा -निर्देशों का उल्लंघन करता है, तो उसे परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे समय का कड़ाई से पालन करें, ड्रेस-कोड और सुरक्षा नियमों का पूरी निष्ठा से सम्मान करें और शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करने में प्रशासन का सहयोग करें।
