सरायपाली. श्री साई मेडिकोज सरायपाली में 30 नवम्बर को रायपुर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.प्रयंक हिशीकर MBBS, MS (Ortho)11:00 बजे से 1:00 बजे तक उपस्थित रहेंगे।उनके द्वारा घुटनों व कुल्हे के जोड़ का दर्द, पैर का छोटा होना, उठने-बैठने एवं चलने फिरने में ताकलिक होना, बुटनों में आवाज आना व सूजन, सुबह जोड़ों में अकडन, पैरों को मोड़ने में दिक्कत आदि का उपचार रोग के उपचार किया जाता है। इसके अलावा रायपुर के प्रसिद्ध हिप एवं घुटना प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. सुशील शर्मा Mch (Ortho) घुटनों व कुल्हे के जोड़ का दर्द, पैर का छोटा होना, उठने-बैठने एवं चलने फिरने में तकलिफ होना, घुटनों में आवाज आना व सूजन, सुबह जोड़ों में अकडन, पैरों को मोड़ने में दिक्कत आदि के उपचार रोग के उपचार हेतु 30 नवम्बर को श्री साई मेडिकोज सरायपाली में 11:00 बजे से 1:00 बजे तक उपस्थित रहेंगे ! इलाज करवाने की इच्छुक मरीज इलाज करवाने से पूर्व अपनी पुरानी रिपोर्ट के साथ एक बार जरूर परामर्श लेवे। अग्रिम पंजीयन के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। 9644444999







Users Today : 98
Users Yesterday : 26