यूपीआई और एटीएम से जल्द निकाल सकेंगे पीएफ की रकम
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) जल्द ही अपनी नई डिजिटल सेवा ईपीएफओ 3.0 लॉन्च करेगा। इसके बाद आप पीएफ की रकम यूपीआई और एटीएम से निकाल सकेंगे। प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने ईपीएफओ में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। यह बदलाव इसी साल लागू होगा। इससे ईपीएफओ के 8 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।
ईपीएफओ 3.0 न सिर्फ निकासी को सरल बनाएगा, बल्कि जानकारी
अपडेट करने, दावा करने की प्रक्रिया को भी तेज कर देगा। नई प्रक्रिया के तहत ईपीएफओ ग्राहकों को एक विशेष एटीएम कार्ड जारी करेगा। यह उनके पीएफ खाते से लिंक होगा। कर्मचारी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को सक्रिय करके और आधार को खाते से जोड़कर एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे। निकासी के लिए यूपीआई को पीएफ खाते से लिंक करना होगा।







Users Today : 6
Users Yesterday : 26