December 6, 2025 9:07 am

Home » दिल्ली-NCR » ईपीएफओ में रजिस्ट्रेशन कराने पर ही मिलेंगे 15,000 रुपए, केंद्र ने पोर्टल किया लॉन्च

ईपीएफओ में रजिस्ट्रेशन कराने पर ही मिलेंगे 15,000 रुपए, केंद्र ने पोर्टल किया लॉन्च

175 Views

विकसित भारत रोजगार योजना: 3.5० करोड़ नौकरियां होंगी सृजित

नई दिल्ली. सरकार ने सोमवार को प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (पीएमवीबीआरवाई) पोर्टल लॉन्च किया। केंद्रीय मंत्री मनसुख एल मंडाविया ने इसकी जानकारी दी। इस योजना के तहत युवाओं को पहली नौकरी पर 15,000 रुपए की सहायता मिलेगी। इसके लिए ईपीएफओ में पंजीकरण व यूएएन का एक्टिव होना जरूरी है। योजना का उद्देश्य 1 अगस्त, 2025 से 31 जुलाई, 2027 तक 3.5 करोड़ नौकरियां सृजित करना है। खास बात है कि युवाओं को नौकरी देने वाली कंपनियों को भी प्रति कर्मचारी 3,000 रुपए प्रतिमाह का प्रोत्साहन मिलेगा।

नियोक्ता को लाभ?

नए कर्मचारियों की भर्ती पर प्रति कर्मचारी 3,000 रुपए प्रतिमाह तक का लाभ, अधिकतम 2 वर्ष तक।

मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए यह लाभ 4 वर्ष तक बढ़ जाएगा।

50 से कम कर्मियों वाली कंपनियों को कम से कम 2 नए लोग रखने होंगे।

50 या उससे ज्यादा कर्मचारियों वाली कंपनियों को कम से कम 5 नए लोग नियुक्त करने होंगे।

नियोक्ता अब प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना पोर्टल पर जाकर पंजीकरण का काम पूरा कर सकते हैं।

लाभ लेने के लिए पात्रता

15 अगस्त के बाद ईपीएफओ रजिस्टर्ड संस्थान में नौकरी।

मासिक वेतन एक लाख रुपए प्रतिमाह तक ही होना चाहिए।

उमंग ऐप से यूएएन बनाकर ईपीएफ अंशदान शुरू करें।

दूसरी किस्त के लिए पूरा करना होगा वित्तीय जागरुकता कार्यक्रम।

युवा कैसे करें आवेदन: इसके लिए अलग से आवेदन की जरूरत नहीं है। पहली बार पीएफ खाता बनाने पर वह आधार से लिंक हो जाता है। इसके बाद अपने आप इस योजना के लिए पात्र हो जाते हैं। किस्त की राशि सीधे आपके आधार से जुड़े बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *