July 31, 2025 11:48 pm

Home » राजनीति » छत्तीसगढ़ में ओबीसी सलाहकार परिषद का गठन, कामता पटेल बने मनोनीत सदस्य

छत्तीसगढ़ में ओबीसी सलाहकार परिषद का गठन, कामता पटेल बने मनोनीत सदस्य

156 Views

सरायपाली। छत्तीसगढ़ सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) सलाहकार परिषद का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की। परिषद में 7 मंत्रियों, 14 विधायकों और 19 मनोनीत सदस्यों सहित कुल 40 लोग शामिल हैं। सभी मंत्री व सदस्य ओबीसी वर्ग से हैं, और महासमुंद जिले के सरायपाली, अमरकोट निवासी भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री कामता पटेल को मनोनीत सदस्य बनाया गया है। इस नियुक्ति से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है।

परिषद में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग के सचिव को परिषद का सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि विभागीय मंत्री को उपाध्यक्ष बनाया गया है। उपाध्यक्षों में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, श्याम बिहारी जायसवाल, ओम प्रकाश चौधरी, लखनलाल देवांगन और लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हैं। विधायक सदस्यों में भईया लाल राजवाड़े (वैकुंठपुर), प्रेमचंद पटेल (कटघोरा), धरमलाल कौशिक (बिल्हा), योगेश्वर राजू सिंहा (महासमुंद), टंकंराम वर्मा (बलौदाबाजार), मोतीलाल साहू (रायपुर ग्रामीण), इंद्र कुमार साहू (अभनपुर), रोहित साहू (राजिम), अजय चन्द्राकर (कुरूद), ललित चन्द्राकर (दुर्ग ग्रामीण), गजेंद्र यादव (दुर्ग शहर), रिकेश सेन (वैशाली नगर), ईश्वर साहू (साजा) और दीपेश साहू (बेमेतरा) विधायक शामिल हैं।

 

मनोनीत सदस्यों में कामता पटेल भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री (अमरकोट, सरायपाली), विशेष्वर यादव (जशपुर), हरीश कटझरे (बालोद), पन्नालाल चन्द्रवंशी (कबीरधाम), सुरेश देवांगन (कोण्डागांव), गंगाप्रसाद सिन्हा (धमतरी), अभिमन्यु सोनी (दन्तेवाड़ा), डॉ. माखन गंजीर (कांकेर), मनोज प्रधान (रायगढ़), बृजभूषण वर्मा (बिल्हा), नरेंद्र कौशिक (जांजगीर-चांपा), भुवन भास्कर यादव (सक्ती), मदन साहू (मानपुर), विन्देश्वर महावीर (नारायणपुर), डॉ. गुलाबसिंह टिकरिहा (रायपुर), रमेश जायसवाल (अंबिकापुर), ललन यादव (बलरामपुर-रामानुजगंज) और नितीन मालवीय (जगदलपुर) शामिल हैं। सरकारी आदेश के अनुसार, मनोनीत सदस्यों का कार्यकाल अधिकतम एक वर्ष होगा, जबकि विधायक सदस्य तब तक परिषद में रहेंगे, जब तक वे विधानसभा के सदस्य हैं। यह परिषद ओबीसी समुदाय के कल्याण और विकास के लिए नीतिगत सुझाव देगी।

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *