December 6, 2025 2:18 pm

Home » महासमुंद » जिले के 111 उपार्जन केंद्रों के प्रभारी बनाए गए ग्राम पंचायत सचिव

जिले के 111 उपार्जन केंद्रों के प्रभारी बनाए गए ग्राम पंचायत सचिव

107 Views

महासमुन्द.कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी  विनय लंगेह द्वारा धान उपार्जन का कार्य सुचारु रुप से संचालित किये जाने हेतु जिले के 111 उपार्जन केंद्रों का संचालन ग्राम पंचायत के सचिवों को सौंपा गया है।

खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 धान खरीदी अंतर्गत विगत 12 नवंबर 2025 के आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से धान खरीदी कार्य को सुचारु रुप से संचालित किए जाने हेतु जिले के 111 उपार्जन केंद्रों में ग्राम पंचायत सचिवां को उपार्जन केन्द्र प्रभारी का प्रभार सौंपा गया है। जारी आदेश के तहत इनमें से महासमुंद विकासखंड के 18 उपार्जन केंद्र, बागबाहरा एवं कोमाखान के 09 -09, पिथौरा के 24, बसना के 30 एवं सरायपाली के 21 उपार्जन केंद्रों को ग्राम पंचायत सचिव के प्रभार में सौंपा गया है।

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *