December 6, 2025 9:06 am

Home » राजनीति » दीपावली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल, सामाजिक समरसता का दिया संदेश

दीपावली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल, सामाजिक समरसता का दिया संदेश

100 Views

सरायपाली। संगम सेवा समिति के संस्थापक एवं युवा भाजपा कार्यकर्ता प्रखर अग्रवाल द्वारा दीपावली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मंडलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ हुआ। उपस्थित जनों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और सामाजिक एकता, सहयोग तथा विकास की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। आयोजन के दौरान क्षेत्र में आपसी भाईचारे और सामाजिक समरसता का सशक्त संदेश दिया गया।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने और सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करने का माध्यम बनते हैं। दीपावली जैसे पर्व आपसी मेलजोल और सौहार्द बढ़ाने का प्रतीक हैं, जिनसे समाज में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार होता है।

आयोजन के अंत में प्रखर अग्रवाल ने मीडिया के माध्यम से सभी गणमान्य अतिथियों एवं उपस्थित नागरिकों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *