July 5, 2025 2:42 am

Home » देश » देश में पहली बार… मोबाइल ऐप से वोटिंग, बिहार बना पहला राज्य

देश में पहली बार… मोबाइल ऐप से वोटिंग, बिहार बना पहला राज्य

28 Views

पायलट प्रोजेक्ट: मोतिहारी की विभा पहली ई-वोटर

नई दिल्ली. बिहार देश का पहला ऑनलाइन वोटिंग कराना वाला राज्य बन गया है। राज्य के 26 जिलों की 42 नगर पालिकाओं के लिए शनिवार को हुए मतदान के दौरान हजारों मतदाताओं ने मोबाइल ऐप से वोट डाले। मोतिहारी की विभा पहली ई-वोटर बनी। बूथ पर जाकर मतदान करने का सिलसिला सुबह 7 से शाम 5 बजे तक चला, वहीं ई-वोटिंग सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक हुई।

बिहार के निर्वाचन अधिकारी दीपक प्रसाद ने बताया कि पहली बार राज्य में निकाय चुनावों से ई-वोटिंग का ट्रायल किया गया। ऐप से वोटिंग के लिए 51,155 मतदाताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया, इसमें 26,038 पुरुष और 25,117 महिलाएं शामिल रहीं। बक्सर में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए। इसके अलावा पूर्वी चंपारण, रोहतास, सिवान, पटना, गया, बक्सर, बांका, सारण आदि नगरपालिकाओं के मतदाताओं ने भी इसमें हिस्सा लिया।

उन्होंने बताया कि देश में पहली बार बिहार ने ई-वोटिंग सिस्टम को अपनाया है। दुनिया के कुछ ही देशों में ऑनलाइन मतदान की व्यवस्था है। 10 जून से 22 जून तक एक विशेष अभियान चलाकर चुनाव से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों ने जनता को ई-वोटिंग के प्रति जागरूक किया। इसके परिणाम भी सकारात्मक आए है।

गड़बड़ी रोकने के इंतजाम

इनके लिए सुविधा

ऑनलाइन वोटिंग की सुविधा बूथ तक जाने में असमर्थ लोगों को दी गई। इनमें वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, गंभीर बीमार, गर्भवती महिलाएं शामिल थे। राज्य से बाहर रहने वाले प्रवासियों को भी सुविधा दी गई।

सुरक्षा के लिए अपनाए गए उपाय

1एक मोबाइल नंबर से दो पंजीकृत वोटर ही लॉगिन कर सकते हैं।2मतदान से पहले फेस स्कैनिंग व वोटर आइडी से मिलान।3वोटिंग प्रक्रिया ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के जरिए सुरक्षित और हैक-प्रूफ बनाई।

ई-वोटिंग से हुआ अधिक मतदान

बताया जाता है कि ई-वोटिंग,बूथ-वोटिंग से काफी अधिक दर्ज हुई। ई-वोटिंग का प्रतिशत 70.20 फीसदी रहा, वहीं बूथ वोटिंग 54 फीसदी दर्ज की गई।

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *