July 5, 2025 1:11 am

Home » स्वास्थ्य » प्रदेश में कोरोना से पहली मौत, निजी अस्पताल में हो रहा था ईलाज

प्रदेश में कोरोना से पहली मौत, निजी अस्पताल में हो रहा था ईलाज

45 Views

रायपुर. प्रदेश में कोरोना से पहली मौत हो गई है। राजनांदगांव निवासी 86 वर्षीय बुजुर्ग का राजधानी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। कोविड प्रोटोकाल के अनुसार बुजुर्ग का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। प्रदेश में मार्च 2020 से अब तक कोरोना से 14202 मरीजों की मौत हो चुकी है।

2020 से अब तक 14202 की हो चुकी है मौत

दूसरी ओर, सोमवार को रायपुर में 3 समेत 12 नए मरीजों की पहचान की गई है। दुर्ग में 2, बिलासपुर में 3, महासमुंद और सरगुजा में एक-एक मरीज मिला है। अब प्रदेश में एक्टिव केस 51 रह गए गए हैं। इनमें 41 लोग होम आइसोलेशन में हैं। 9 आइसोलेशन वार्ड व एक मरीज सप्ताहभर से आईसीयू में भर्ती है। अब तक 66 मरीज संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। डॉक्टरों के अनुसार, जिस मरीज की मौत हुई है, वह पहले से डायबिटीज व अन्य बीमारियों से ग्रसित था। दूसरी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए कोरोना काफी खतरनाक हो सकता है, इसलिए मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने से अच्छा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *