रायपुर.बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने वालों पर बिजली विभाग ने सख्ती बरतना प्रारंभ कर दिया है। जिन उपभोक्ताओं ने बकाया भुगतान नहीं किया है, ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। महासमुंद संभाग में 491 लोगों के कनेक्शन काटे गए, जिसमें से उपभोक्ताओं ने 168.64 लाख रुपए उपभोक्ताओं ने जमा कराया है। राशि भुगतान के बाद उपभोक्ताओं का कनेक्शन फिर से प्रदान किया गया।

आगामी दिनों में भी बिजली विभाग के द्वारा कार्रवाई जारी रहेगी। बकायदारों पर सख्ती मार्च महीने तक जारी रहेगी। आम उपभोक्ताओं का करोड़ों रुपए बकाया है। कई उपभोक्ता लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं, जिन पर सख्ती बरती जा रही है। बिजली कंपनी द्वारा बकायदारों को नोटिस भी दिया गया था। उसके बाद भी कई उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। बड़े बकायदारों पर भी सख्ती बरतने की तैयारी चल रही है। बिजली बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं को हाफ बिजली बिल का लाभ नहीं मिलेगा। हाफ बिजली बिल का लाभ लेने के लिए बकाया बिल भुगतान करना जरूरी है। कई आम उपभोक्ता प्रति माह बिल नियमित रूप से भुगतान नहीं करते हैं। इसके कारण अतिरिक्त चार्ज भी लिया जाता है।
शासकीय विभागों का भी करोड़ों रुपए बकाया है, लेकिन विभाग के द्वारा विभागों से वसूली नहीं की जा रही है। इसमें बिजली विभाग का तर्क है कि जनहित से जुड़े कार्यों के कारण बिजली नहीं काटी जाती है, वहीं विभागों के द्वारा भुगतान कर दिया जाता है। सबसे ज्यादा बकाया पंचायतों का है। ग्राम पंचायतों में जल प्रदाय और सडक़ बत्ती का सबसे ज्यादा बकाया है, लेकिन विभाग द्वारा अब तक कोई सख्ती नहीं बरती गई है। साल दर साल बकाया बढ़ता ही जा रह है। महासमुंद क्षेत्र में लगभग 4768 शासकीय भवन व अन्य कार्यालय हैं, जिनका बकाया प्रतिवर्ष बढ़ता ही जा रहा है।






Users Today : 20
Users Yesterday : 43