सरायपाली .ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना में 26 अक्टूबर को निःशुल्क छाती एवं श्वास रोग शिविर का आयोजन होगा। इस शिविर में हैदराबाद की प्रसिद्ध पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. रजनी (एमडी पल्मोनोलॉजी, डेक्कन मेडिकल कॉलेज, हैदराबाद) अपनी विशेषज्ञता साझा करेंगी। छह वर्षों से अधिक अनुभव वाली डॉ. रजनी न केवल चेस्ट फिजिशियन हैं, बल्कि क्रिटिकल केयर, आईसीयू और कोविड रोग प्रबंधन में भी निपुण हैं। शिविर के बाद वे प्रतिदिन नर्सिंग होम में उपलब्ध रहेंगी, जो स्थानीय मरीजों के लिए बड़ी राहत साबित होगा।
शिविर में लंबी खांसी, टीबी, छाती में दर्द, सांस लेने में तकलीफ (सीओपीडी, अस्थमा, दमा एलर्जी), ईओसिनोफिलिया, छाती में पानी भरना, खर्राटे तथा नींद संबंधी विकारों (स्लीप एप्निया) का मुफ्त परामर्श उपलब्ध होगा। साथ ही, सभी जांचों पर 30% छूट दी जाएगी। विशेष रूप से सीटी स्कैन, ब्रॉन्कोस्कोपी, एक्स-रे और ब्लड टेस्ट पर यह छूट लागू होगी, जिससे गरीब व ग्रामीण मरीजों को सस्ती चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
यह शिविर श्वास संबंधी बढ़ते रोगों से जूझते क्षेत्रवासियों के लिए वरदान जैसा है, खासकर प्रदूषण व मौसमी बदलावों के दौर में।
शिविर का विवरण:
तिथि व समय:26 अक्टूबर, सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक
– स्थान अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना, महासमुंद
संपर्क:7773086100, 9303623130
अधिक जानकारी के लिए तुरंत संपर्क करें। यह अवसर हाथ से न जाने दें! 😊







Users Today : 10
Users Yesterday : 26