42 Views
रायपुर. राज्य के बीएड कॉलेजों के बीएड, डीएलएड, बीए बीएड और बीएससी बीएड में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रथम चरण की काउंसलिंग के लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 अगस्त से 4 सितंबर तक चलेगी। उसके बाद प्रथम आवंटन सूची 11 सितंबर को जारी की जाएगी। इसमें 15 सितंबर तक प्रवेश लेना होगा। द्वितीय सूची 18 सितंबर को जारी की जाएगी। पहली बार बीए बीएड और बीएससी बीएड में प्रवेश होंगे। इसमें 250 सीटें निर्धारित की गई है। इसमें प्रवेश 12वीं के प्राप्तांकों के आधार पर दिया जाएगा। वहीं, बीएड व डीएलएड में सीट आवंटन की प्रक्रिया प्री बीएड और प्री डीएलएड परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर की जाएगी। राज्य में इन सभी कोर्स की कुल 21410 सीटों पर प्रवेश होंगे।







Users Today : 10
Users Yesterday : 26