December 6, 2025 3:49 pm

Home » स्वास्थ्य » भारती हॉस्पिटल सरायपाली में किया गया घुटने का सफलता पूर्वक प्रत्यारोपण

भारती हॉस्पिटल सरायपाली में किया गया घुटने का सफलता पूर्वक प्रत्यारोपण 

89 Views

सरायपाली। भारती हॉस्पिटल सरायपाली में अब घुटने के समस्या के लिए  रायपुर, विशाखापट्टनम जैसे बड़े शहरों की और जाने की कोई आवश्यकता नहीं। विगत कुछ वर्षों से एक 70 वर्षीय वृद्ध  व्यक्ति बहुत दिनों से घुटने के दर्द से परेशान था और चलने फिरने में भी उनको बहुत तकलीफ होती थी।

 

किन्तु जब उन्होंने ईलाज के लिए भारती हॉस्पिटल में आए। इसके पश्चात् यहां पर उनका ईलाज संभव हो पाया। इस प्रत्यारोपण को डॉ सौरभ खरे और डॉ त्रिपाठी के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।

 

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *