सरायपाली.नवकार हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर न्यूरो ओपीडी मध्य भारत के सुप्रसिद्ध न्यूरो विशेषज्ञ डॉ.राजेश जैन 23 अगस्त को (शनिवार) दोपहर 03 बजे से शाम 05 बजे तक श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में उपलब्ध रहेंगे। उनके द्वारा मस्तिष्क व रीढ़ की निम्न समस्याओं के लिए संपर्क करें जैसे सिर दर्द । स्ट्रोक | माइग्रेन और तनाव-प्रकार का सिरदर्द | अल्जाइमर (यादाश्त खोना) । सिर पर चोट पार्किंसंस रोग । तीव्र रीढ़ की हड्डी की चोट मस्तिष्क पक्षाघात । मस्तिष्क ट्यूमर एक तरफ के चेहरे का पक्षाघात । मिर्गी और दौर मल्टीपल स्क्लेरोसिस | हाथ पैरों में झुनझुनी, कमजोरी, जकड़न सर्वाइकल दर्द इलाज करवाने की इच्छुक मरीज इलाज करवाने से पूर्व रज पंजीयन करवा ले। और दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर, सरायपाली रोड (छ. ग)रजिस्ट्रेशन के लिए सम्पर्क करें: 91652-27731, 91093-45717







Users Today : 11
Users Yesterday : 26