December 6, 2025 8:36 pm

Home » Uncategorized » महासमुंद जिले में नवोदय मॉक टेस्ट का विशाल आयोजन, 1850 बच्चों ने लिया हिस्सा, DEO के मार्गदर्शन में OMR शीट की समझ बनी

महासमुंद जिले में नवोदय मॉक टेस्ट का विशाल आयोजन, 1850 बच्चों ने लिया हिस्सा, DEO के मार्गदर्शन में OMR शीट की समझ बनी

21 Views

13 दिसंबर की मुख्य परीक्षा से पहले दूर हुई बच्चों की ‘गलती की गुंजाइश’, आत्मविश्वास हुआ दोगुना!

आज दिनांक 6 दिसंबर 2025 को जिला महासमुंद के सभी ब्लॉक मुख्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे के मार्गदर्शन एवं मॉक टेस्ट जिला कोऑर्डिनेटर पूर्णानंद मिश्रा के समन्वय में नवोदय मॉक टेस्ट अभ्यास परीक्षा का आयोजन किया गया इस अभ्यास परीक्षा में सरायपाली से 467 बसना से 197 पिथौरा से 465 महासमुंद से 317 बागबाहरा से 404 इस प्रकार कुल जिले के 1850 बच्चे इस मॉक टेस्ट में सम्मिलित हुए


जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरे ने कहा कि इस टेस्ट से बच्चों में ओ एम आर शीट की समझ बनाने में प्रयास सार्थक रहा है,साथ ही साथ मॉक टेस्ट जिला कोऑर्डिनेटर पूर्णानंद मिश्रा ने कहा की यह मॉक टेस्ट हमारे जिले के बच्चों की नवोदय परीक्षा में वास्तविक क्षमता को दिखाकर उनके मार्गदर्शन किस प्रकार उनका मार्गदर्शक करें यह सहयोग करेगा उन्होंने अपने टीम के प्रत्येक सदस्यों को जिले में एक शानदार मॉक टेस्ट आयोजित करने एवं उन्हें सफल बनाने हेतु अपने तन मन धन से सहयोग करने हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा बच्चों को आने वाले 13 दिसंबर को नवोदय के मुख्य परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया है। परीक्षा के तुरंत बाद पर्यवेक्षकों ने ओ एम आर सीट की जांच कर परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिए। परीक्षा के उपरांत बच्चे और पालक केंद्र के बाहर उत्साहित नजर आए।पालक जिला शिक्षा विभाग को धन्यवाद देते नजर आए,
कार्यक्रम में मार्गदर्शन के लिए कार्यक्रम समन्वयक पूर्णानंद मिश्रा ने सहायक संचालक नन्द किशोर सिन्हा, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा रेखराज शर्मा, ए पी सी संपा बोस,जिले के विकास खंड शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिन्हा , के आर वर्मा,लक्ष्मी डड़सेना,बद्री विशाल जोल्हे टीकम चंद्र पटेल,रमता डे ,डी एन दीवान,लोकेश्वर सिंह कंवर, बी आर सी सी जागेश्वर सिन्हा ,भूपेश्वरी साहू,नरेश पटेल,अनिल सिंह साव,देवानंद नायक
सहित समस्त केंद्राध्यक्षों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय कुमार जायसवाल,प्रदीप नारायण सेठ,उस्ताद अली
जयंत बारीक, राम कुमार मैत्री,शनिराम सिदार, डॉ वीरेंद्र कर,भोजराज प्रधान,महेश नायक ,यशवंत चौधरी, अश्विनी बारीक,लोकेश्वर ध्रुव,रिंकल बग्गा ,विशिकेशन प्रधान सहित जिले के नवोदय के क्षेत्र में कार्य कर रहे उत्कृष्ट शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *