January 15, 2026 10:54 am

Home » छत्तीसगढ़ » मित्तल फर्नीचर फैक्ट्री में धमाके से हड़कंप, तारपीन टैंकर ब्लास्ट में एक मजदूर झुलसा, दूसरा लापता:

मित्तल फर्नीचर फैक्ट्री में धमाके से हड़कंप, तारपीन टैंकर ब्लास्ट में एक मजदूर झुलसा, दूसरा लापता:

49 Views

बिलासपुर.बिलासपुर के सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र स्थित सेक्टर-डी में मंगलवार को मित्तल फर्नीचर फैक्ट्री में लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। इस दौरान फैक्ट्री का एक कर्मचारी इसकी चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक मजदूर के अंदर ही फंसे होने की आंशका जताई जा रही है। उसकी तलाश जारी है।

बताया जा रहा कि, फैक्ट्री परिसर में रखे तारपीन तेल के टैंकर में अचानक आग भड़क उठी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग इतनी भयावह थी कि चारों ओर काले धुएं का गुबार फैल गया और लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगीं। धमाकों की आवाज से आसपास की फैक्ट्रियों में काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। आशंका जताई जा रही कि शार्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हादसे में फैक्ट्री में काम कर रहा आयुष सूर्यवंशी गंभीर रूप से झुलस गया। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं आग लगने के समय फैक्ट्री के अंदर मौजूद अभिजीत सूर्यवंशी के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन और पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है। देर शाम तक उसके विषय में किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी।

धुआं उठा और देखते ही देखते फैली आग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंगलवार दोपहर फैक्ट्री के भीतर बने तारपीन तेल के टैंकर से पहले धुआं उठता दिखाई दिया। कुछ ही पलों में टैंकर आग की चपेट में आ गया और तेज लपटें उठने लगीं। आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्ट्री में रखा तैयार फर्नीचर, लकड़ी, प्लाई, पॉलिश सामग्री, मशीनें और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया।

कई धमाकों से मचा हड़कंप

आग इतनी भयानक थी कि कई किलोमीटर की दूरी से उसका धुआं देखा जा सकता था। कुछ ही पलों बाद तेज लपटें उठने लगीं। आग के दौरान कई बार जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई दी, जिससे पूरे औद्योगिक क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *