सरायपाली। जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज के सहयोगी संस्था प्रगती इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल एजुकेशन, सरायपाली ने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है।संस्था के संचालक डॉ. नंदकुमार पटेल ने बताया कि यह प्रशिक्षण गवर्नमेंट आईटीआई भवन, दर्राभाठा, सरायपाली में आयोजित होगा। प्रशिक्षण में हेल्थकेयर सेक्टर के दो कोर्स-होम हेल्थ एड और जनरल ड्यूटी असिस्टेंट शामिल हैं, जिसमें 60 प्रशिक्षुओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास और आयु 18 वर्ष निर्धारित है। इच्छुक छात्र-छात्राओं से अपील की गई है कि वे जल्द से जल्द प्रगती इंस्टीट्यूट, भंवरपुर रोड, सरायपाली में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन करें। यह अवसर युवाओं के लिए कौशल विकास और रोजगार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।







Users Today : 10
Users Yesterday : 26