December 6, 2025 11:00 am

Home » Uncategorized » रजत जयंती वर्ष और स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत गुरुवार को वार्ड नं. 10 के श्याम प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

रजत जयंती वर्ष और स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत गुरुवार को वार्ड नं. 10 के श्याम प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

32 Views

स्वास्थ्य शिविर में 113 मरीजों का हुआ परीक्षण, 58 को मिली दवाई

स्वास्थ्य शिविर में 113 मरीजों का हुआ परीक्षण, 58 को मिली दवाई

पिथौरा। रजत जयंती वर्ष और स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत गुरुवार को वार्ड नं. 10 के श्याम प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया और शासन की योजना का लाभ लिया।सीएमओ बिरजू राम सोनबेर ने बताया कि शिविर में कुल 113 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें से 31 मरीजों का लैब टेस्ट किया गया, जिसमें पुरुष 12 और महिलाएँ 19 शामिल रहीं। वहीं 58 मरीजों को तत्काल दवा वितरण कर लाभान्वित किया गया।शिविर में सामान्य बीमारियों के अलावा बी.पी., शुगर व महिलाओं से संबंधित स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। डॉक्टरों ने मरीजों को परामर्श देते हुए स्वस्थ जीवनशैली और स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया।स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी शिविर में शामिल होकर स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में सहायक साबित हो रहे हैं।सीएमओ सोनबेर ने आगे बताया कि विभाग द्वारा आगामी दिनों में भी ऐसे शिविर अलग-अलग वार्डों और ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष देव सिंह निषाद विभिन्न वार्डो के पार्षदगण स्वक्षता दीदी समेत गणमान्य नागरिक शामिल हुए,

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *