August 18, 2025 7:06 pm

Home » छत्तीसगढ़ » रायगढ़ बना रेडी-टू-ईट का उत्पादन शुरू करने वाला पहला जिला

रायगढ़ बना रेडी-टू-ईट का उत्पादन शुरू करने वाला पहला जिला

35 Views

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कोतरलिया में यूनिट का किया शुभारंभ

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए महिला स्व-सहायता समूहों को पूरक पोषण आहार रेडी-टू-ईट निर्माण का कार्य पुन: सौंपा है। इस महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत रायगढ़ जिले से हुई है। हाल ही में साय ने रायगढ़ की 10 महिला स्व-सहायता समूहों को अनुबंध पत्र प्रदान किए थे। इसके बाद मशीन इंस्टॉलेशन का कार्य तेजी से किया गया और अब रायगढ़ जिले की ग्राम पंचायत कोतरलिया से रेडी-टू-ईट उत्पादन का शुभारंभ हो चुका है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ग्राम कोतरलिया में रेडी-टू-ईट निर्माण इकाई का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं मशीन चलाकर निर्माण प्रक्रिया का निरीक्षण किया और महिलाओं को गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। वित्त मंत्री ने कहा कि रायगढ़ से प्रारंभ हुई यह पहल शीघ्र ही प्रदेश के सभी जिलों में लागू होगी और यह मॉडल पूरे प्रदेश के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बनेगा। बता दें कि रायगढ़ जिले में कुल 2709 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इन सभी केंद्रों के लिए 10 महिला स्व-सहायता समूहों का चयन किया गया है। इन समूहों को प्रधानमंत्री फॉर्मेलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइज़ योजना के अंतर्गत पूंजीगत सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है।

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *