January 15, 2026 10:57 am

Home » शिक्षा » राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी को लेकर शिक्षा मंत्री ने ली मैराथन बैठक

राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी को लेकर शिक्षा मंत्री ने ली मैराथन बैठक

58 Views

जंबूरी के सफल आयोजन को लेकर दे आवश्यक दिशा निर्देश

स्काउटिंग के इतिहास में पहली बार हो रहा है रोवर रेंजर का राष्ट्रीय जंबूरी

रायपुर :- शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने प्रथम राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी तैयारी को लेकर मैराथन बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने 9 से 13 जनवरी तक दूधली जिला बालोद में आयोजित होने वाले प्रथम राष्ट्रीय रोवr-रेंजर जंबूरी तैयारी को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में आयोजन की व्यवस्थाओं, सुरक्षा, सहभागिता तथा कार्यक्रमों की रूपरेखा पर गहन चर्चा कर रूपरेखा तैयार की गई।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि जंबूरी का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम रमेन डेका के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा। पाँच दिवसीय इस राष्ट्रीय जंबूरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड, मार्च पास्ट, झांकी, डॉग शो, बैंड प्रदर्शन, रक्तदान शिविर, युवा सांसद, एडवेंचर गेम्स, फिजिकल डिस्प्ले, वॉटर स्पोर्ट्स, प्रदर्शनी, तथा छत्तीसगढ़ डे जैसे विविध प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री, सांसद, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता प्रस्तावित है।

पूरे भारत के राज्यों एवं संघठनों से दस हजार से अधिक रोवर-रेंजर इस जंबूरी में भाग लेंगे। साथ ही श्रीलंका, भूटान एवं नेपाल से भी युवा प्रतिभागियों के आने की संभावना है। शिक्षा मंत्री यादव ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के पदाधिकारियों, अधिकारियों एवं प्रभारीजनों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जंबूरी भ्रमण कार्यक्रम में आसपास के जिलों के स्कूली विद्यार्थियों को भी शामिल करने के निर्देश दिए। साथ ही पूरे परिसर में स्वच्छता, पेयजल, सुरक्षा, चिकित्सा एवं भोजन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

इस समीक्षा बैठक में राज्य मुख्य आयुक्त इंद्रजीत सिंह खालसा, राज्य सचिव जितेंद्र साहू, जिला मुख्य आयुक्त बालोद राकेश यादव, बालोद जिला शिक्षाधिकारी मधुलिका तिवारी, राज्य मुख्य आयुक्त रोवर अशोक देशमुख, सुनील तिवारी, बीना यादव, सरिता पांडे, जलवती साहू, पूनम सिंह साहू, अमित क्षत्रीय, भूपेंद्र शर्मा, अमर मोदी, मिलन सिंहा, विजय यादव, डीके पुरोहित, आनंद राम बघेल, शत्रुघन साहू, मितेन गणवीर, हेमंत देवांगन, हेमंत शर्मा, संजय मानिकपुरी, हेमधर साहू, राजीव तिवारी, अवधेश विश्वकर्मा, कमलेश साहू, तिलेश्वर बघेल, उत्तरा मानिकपुरी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *