December 6, 2025 8:42 pm

Home » Uncategorized » वन मे अतिक्रमण करने प्रयास मे 149 हरे पेड़ पौधों को काटा,पिथौरा वन विभाग ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया

वन मे अतिक्रमण करने प्रयास मे 149 हरे पेड़ पौधों को काटा,पिथौरा वन विभाग ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया

84 Views

पिथौरा वन परिक्षेत्र में अवैध वृक्ष कटाई पर की गई कार्यवाही

पिथौरा –वनमंडलाधिकारी महासमुंद मयंक पांडेय के निर्देशन में पिथौरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत कक्ष क्रमांक 248, संरक्षित वन क्षेत्र में अवैध रूप से की जा रही वृक्ष कटाई एवं सफाई कर अतिक्रमण के प्रयास पर दिनांक 05 दिसंबर 2025 को आवश्यक कार्यवाही की गई।

उक्त प्रकरण में ग्राम मेमरा निवासी मधुसूदन साहू एवं साधु साहू, पिता समारू साहू के विरुद्ध वन अपराध क्रमांक 20656/20 दिनांक 05.12.2025 पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा यह स्वीकार किया गया कि वे अपने राजस्व क्षेत्र से सटे वन क्षेत्र में लगभग 0.61 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 149 नग हरे वृक्षों की अवैध कटाई कर, भूमि को कृषि उपयोग में लाने का प्रयास कर रहे थे। वृक्ष कटाई एवं सफाई से वन्यजीवों के घोंसले, अंडे तथा उनके रहवास क्षेत्र को क्षति पहुंचना भी स्वीकार किया गया।

तलाशी के दौरान आरोपियों के निवास से 21 नग सागौन चिरान, दो नग कुल्हाड़ी एवं एक नग हाथ आरा जप्त किया गया। कक्ष क्रमांक 248 में घटित घटना के संबंध में भारतीय वन अधिनियम, 1927 की धारा 33, लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9(16), काष्ठ चिरान अधिनियम एवं अन्य प्रासंगिक धाराओं के अंतर्गत विधिसम्मत कार्यवाही की गई।

मामले की गंभीरता को दृष्टि में रखते हुए दिनांक 06 दिसंबर 2025 को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट बसना मंजीत जांगड़े के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश पारित किया गया, जिसके पालन में उन्हें जिला जेल महासमुंद दाखिल किया गया।

उक्त कार्यवाही संयुक्त वनमंडलाधिकारी पिथौरा सुश्री डिम्पी बैस के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री सालिकराम डडसेना के नेतृत्व में संपन्न की गई। कार्रवाई में परिक्षेत्र सहायक श्री ललित पटेल, प.स. पश्चिम पिथौरा श्री ननकुसिया साहू, परिसर रक्षी सुश्री प्रभा ठाकुर, श्री वीरेंद्र बंजारे, श्री कोकिलकांत दिनकर, सुश्री पुष्पा नेताम एवं श्री कुलेश्वर डडसेना का विशेष सहयोग रहा।

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *