
विधायक संपत अग्रवाल की उपस्थिति में पिथौरा में सुना गया ‘मन की बात’ का 124वां एपिसोड
पिथौरा: आज, 27 जुलाई 2025 को पिथौरा स्काउट गाइड संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल के निवास पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के 124वें एपिसोड का सामूहिक श्रवण किया गया। इस अवसर पर बसना विधानसभा क्षेत्र के विधायक संपत अग्रवाल की विशेष उपस्थिति रही। उनके साथ नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश निषाद, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल, विधायक प्रतिनिधि अनूप अग्रवाल, संजय गोयल, विधायक प्रतिनिधि सुमित अग्रवाल, पुष्पराज गजेंद्र, मुन्नू पाण्डेय आकाश अग्रवाल , परमीत सिंह, सौरभ अग्रवाल, सतीश ध्रुव सहित भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे
माननीय प्रधानमंत्री ने अपने 124वें संबोधन राष्ट्रीय एकता और लोक कल्याण: सामाजिक और राष्ट्रीय हित में नागरिकों की सहभागिता को बढ़ाने पर जोरदिया, अंतरराष्ट्रीय कूटनीति: घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील, और नामीबिया की हालिया यात्राओं और भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते की प्रगति पर चर्चा। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियाँ आगामी स्वतंत्रता दिवस के लिए देशभक्ति और सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहन किया तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में आदि थिरुवाथिरई उत्सव और गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर के दौरे का उल्लेख, साथ ही स्मृति सिक्का जारी करने की घोषणा।जमीनी स्तर के नवाचारों और सामाजिक कार्यों की सराहना।
मन की बात श्रवण के दौरान
विधायक संपत अग्रवाल ने ‘मन की बात’ को जन-जन से सीधे संवाद का एक प्रभावी मंच बताते हुए कार्यकर्ताओं से इसके संदेश को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विचार क्षेत्र के विकास और सामाजिक जागरूकता के लिए प्रेरणादायक हैं। सत्यनारायण अग्रवाल ने स्काउट गाइड संघ की ओर से सामाजिक जागरूकता और युवाओं में नेतृत्व की भावना को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई। नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश निषाद ने भी प्रधानमंत्री के विचारों को समाज के हर वर्ग तक ले जाने का संकल्प व्यक्त किया। ‘मन की बात’ का यह प्रसारण आकाशवाणी, दूरदर्शन और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुबह 11 बजे 22 भारतीय और 11 विदेशी भाषाओं में किया गया। यह आयोजन पिथौरा में सामुदायिक एकता और राष्ट्रीय विकास के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा।









Users Today : 12
Users Yesterday : 26