सरायपाली.अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में 08 अगस्त को यूरोलॉजी कैंप का आयोजन किया गया है।

जिसमें यूरोसर्जन डॉ. योगेश बारापात्र शाम 05 बजे से रहेंगे उपलब्ध।उनके द्वारा मूत्र एवं पथरी जांच परामर्श एवं ऑपरेशन किया जाता है।जैसे-किडनी की पथरी का समुचित इलाज एवं सर्जरी, प्रोस्टेट का इलाज एवं सर्जरी,

किडनी में सूजन एवं सिकुड़न का इलाज पेशाब नली एवं पेशाब थैली की सर्जरी, दूरबीन एवं लेज़र पद्धति से बिना चीर-फाड़ किया जाता हैं।पथरी के लक्षण- मूत्राशय के ऊपर श्रोणि क्षेत्र में दर्द होना,अंडकोष में दर्द,बार-बार पेशाब आना,पेशाब करते समय दर्द होना,पेशाब रूक-रूक कर आना,पेशाब करने की इच्छा होने के बावजूद पेशाब न आना,पेशाब में झाग या खून दिखाई देना इस प्रकार के सभी लक्षणों से अगर कोई जूझ रहा है तो आज डॉक्टर तुषार दानी से अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में एक बार परामर्श जरूर ले।राशन कार्ड / आयुष्मान कार्ड द्वारा इलाज की सुविधा है, 24/7 आपातकालीन सेवा उपलब्ध,एडवांस्ड 96 स्लाइस सी.टी. स्कैन उपलब्ध ऑपरेशन के इच्छुक मरीज अपने सभी जांच रिपोर्ट साथ 07 अगस्त को भर्ती हो जाए।
अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है रजिस्ट्रेशन एवं परामर्श के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं-84618-11000,77708-68473,77730-86100







Users Today : 14
Users Yesterday : 26