
शासकीय उ.मा.वि. मेमरा में ‘मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता’ के तहत सोशल ऑडिट संपन्न
पिथौरा (महासमुंद)। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता पखवाड़ा 2025 के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मेमरा में बुधवार को सामाजिक अंकेक्षण (सोशल ऑडिट) कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता का पारदर्शिता के साथ आकलन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं और जनप्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
शिक्षा गुणवत्ता जांच में उत्साह
सोशल ऑडिट के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चारभाठा के प्रभारी प्राचार्य युधिष्ठिर साहू को नियुक्त अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित प्रपत्र के आधार पर ऑडिट का कार्य पूरा किया।
ज्ञात हो कि यह शिक्षा गुणवत्ता पखवाड़ा 6 से 8 अक्टूबर तक पूरे छत्तीसगढ़ के शासकीय विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है। ऑडिट के दौरान, नियुक्त अधिकारी ने बच्चों, शिक्षकों और उपस्थित जनप्रतिनिधियों से 20 प्रश्नों का संकलन पूछकर शिक्षा के स्तर की जांच की। इस प्रक्रिया में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने भी काफी रुचि दिखाई और शासन की इस योजना की प्रशंसा की।
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने बढ़ाया महत्व
सोशल ऑडिट के इस महत्वपूर्ण कार्य को संपन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में बच्चों के साथ-साथ ग्राम के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम का महत्व और बढ़ गया।
प्रमुख उपस्थितजन:
- ग्राम पंचायत मेमरा के सरपंच प्रतिनिधि जस कुमार
- शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश साव
- पंच उपेंद्र यादव और स्वरूप माटी
- सांसद प्रतिनिधि फागुलाल पटेल
- एसएमसी पूर्व अध्यक्ष अर्नेस्ट गार्डिया
- मानस बारीक और एमएस अध्यक्ष नवीन बगारती
- जितेंद्र निषाद सहित शाला के सभी शिक्षक स्टाफ।
सर्वप्रथम, शाला परिवार और जनप्रतिनिधियों की ओर से नियुक्त अधिकारी युधिष्ठिर साहू का स्वागत किया गया, जिसके बाद क्रमवार ऑडिट प्रक्रिया को पूरा किया गया। पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय के प्राचार्य निर्मल डहरिया ने किया। सोशल ऑडिट का सफल आयोजन यह दर्शाता है कि विद्यालय और स्थानीय समुदाय दोनों ही शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर गंभीर और जागरूक हैं।







Users Today : 10
Users Yesterday : 26