सरायपाली। शुभा नर्सिंग होम, झिलमिला, सरायपाली एवं शुभा सेवा संस्थान के संयुक्त प्रयासों से क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार तथा जरूरतमंद मरीजों की सहायता हेतु सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। संस्था द्वारा संचालित विभिन्न निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों से अब तक सैकड़ों लोग लाभान्वित हो चुके हैं, जिससे ग्रामीण व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को बड़ी राहत मिली है।
सबसे पहले क्षेत्र के गरीब एवं सिकल सेल से पीड़ित मरीजों के लिए निःशुल्क CBC जाँच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अब तक 50 से अधिक सिकल सेल ग्रसित मरीजों की जाँच की गई। इस पहल ने ऐसे परिवारों को विशेष सहारा दिया है, जिनके लिए नियमित जांच कराना चुनौतीपूर्ण था। डॉ. सुजाता पटेल (डायरेक्टर, शुभा नर्सिंग होम) एवं डॉ. भागेश्वर पटेल (संस्थापक, शुभा सेवा संस्थान) ने बताया कि संस्था आगे भी निःशुल्क CBC जाँच शिविरों को जारी रखेगी तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा बढ़ाया जाएगा।
इसी कड़ी में दिनांक 19 नवंबर 2025, बुधवार को शुभा नर्सिंग होम परिसर में निःशुल्क ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया। आयुष्मान कार्ड योजना एवं शुभा सेवा संस्थान के सहयोग से आयोजित इस शिविर में हर्निया, अपेंडिक्स, ओवेरियन सिस्ट, पाइल्स, फिशर, हाइड्रोसिल, महिला नसबंदी, फाइब्रोएडेनोमा सहित विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया गया। इस शिविर का लाभ 11 जरूरतमंद मरीजों को मिला। मरीजों के लिए रहने, भोजन और दवाइयों की संपूर्ण सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। शुभा नर्सिंग होम की अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने पूरे समर्पण के साथ अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
इसके साथ ही शुभा सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क सोनोग्राफी कैंप प्रत्येक गुरुवार को नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब गर्भवती माताओं को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। अब तक 200 से अधिक गर्भवती महिलाएँ इस कैंप का लाभ ले चुकी हैं।
डॉ. सुजाता पटेल एवं डॉ. भागेश्वर पटेल ने कहा कि शुभा सेवा संस्थान आगे भी ऑपरेशन शिविर, स्वास्थ्य शिविर, जागरूकता कार्यक्रम तथा विभिन्न निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं का निरंतर विस्तार करता रहेगा। उन्होंने समाज से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही एक स्वस्थ व सशक्त समाज का निर्माण संभव है।







Users Today : 10
Users Yesterday : 26