86 Views
बाल झड़ना सामान्य है। एक व्यक्ति के सिर से रोजाना औसतन 50 से 100 बाल झड़ सकते हैं। हालांकि, अगर बाल झड़ने की मात्रा अत्यधिक हो तो यह चिंता का विषय हो सकता है। दवाओं से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
ताइपे सिटी. नेशनल ताइवान यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने ऐसा सीरम बनाया है जो सिर्फ 20 दिन में बालों को दोबारा उगा सकता है। इस सीरम को चूहों पर आजमाया गया और परिणाम चौंकाने वाले रहे। उनके झड़ चुके बाल दोबारा उग आए। शोधकर्ताओं के अनुसार, यह सीरम त्वचा में मौजूद फैट कोशिकाओं को सक्रिय करता है, जिससे बालों की जड़ों को नई ऊर्जा मिलती है और बाल उगने लगते हैं।







Users Today : 11
Users Yesterday : 26