January 15, 2026 2:10 pm

Home » सरायपाली » श्याम मंदिर अर्जुण्डा धाम में 28 दिसंबर को भव्य मंगलपाठ नृत्य नाटिका का आयोजन

श्याम मंदिर अर्जुण्डा धाम में 28 दिसंबर को भव्य मंगलपाठ नृत्य नाटिका का आयोजन

48 Views

सरायपाली। परम पूज्यनीय आराध्य एवं कुलदेवी नक्कीपुरवाली पहाड़ी जगमाता की असीम अनुकम्पा प्राप्ति हेतु श्याम मंदिर अर्जुण्डा धाम में भव्य मंगलपाठ नृत्य नाटिका का आयोजन किया जा रहा है। यह सुमंगल धार्मिक आयोजन 28 दिसंबर 2025, रविवार को श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न होगा।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10 बजे निशान यात्रा से होगी, जो घंटेश्वरी दुर्गा मंदिर अर्जुण्डा धाम से प्रारंभ होकर श्याम मंदिर परिसर तक पहुंचेगी। इसके पश्चात दोपहर 1:30 बजे से श्याम मंदिर अर्जुण्डा धाम सरायपाली में मंगलपाठ नृत्य नाटिका का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष मंगलपाठ में कलकत्ता के विख्यात गायक कुमार सन्नी एवं प्रसिद्ध गायिका रोशनी गुप्ता अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से भक्तों को भाव-विभोर करेंगे। आयोजन समिति के अनुसार मंगलपाठ के माध्यम से माता पहाड़ीवाली की महिमा का संगीतमय वर्णन किया जाएगा, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठेगा।

कार्यक्रम के दौरान सवामणी प्रसाद का भी आयोजन रखा गया है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के सहभागी बनने की संभावना है। आयोजन को लेकर भक्तों एवं नगरवासियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों ने नगर एवं आसपास के क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे इस पावन मंगलपाठ कार्यक्रम में उपस्थित होकर माता की कृपा प्राप्त करें और पुण्य के भागी बनें। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त भक्तगण एवं समिति के सदस्यों का विशेष सहयोग रहेगा।

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *