कहीं भी ले जा सकते हैं, वजन सिर्फ 187 ग्राम
रायपुर. पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की रिसर्च टीम ने एक ऐसा स्मार्ट नैनो मशीन तैयार किया हैं जिससे खून, यूरिन, खाद्य पदार्थ और पानी की जांच आसानी से की जा सकती है। गजब की बात यह है कि इस स्मार्ट नैनो कलरीमेट्री की वजन मात्र 187 ग्राम है और इसे बनाने की लागत 5 हजार रुपए से भी कम हैं। इस मशीन को विश्वविद्यालय के कैमेस्ट्री और इलेक्ट्रॉनिक्स अध्ययनशाला के कॉलबोरेशन में तैयार किया गया है। जिसे प्रोफेसर डॉ कमलेश कुमार श्रीवास और अरुण कुमार पटेल ने डिजाइन किया है। इनके इस इनोवेटिव रिसर्च का पेटेंट भी पब्लिश हो गया है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट नैनो कलरीमेट्री का उपयोग आसान हैं। देखने को मिलता है कि दूर दराज क्षेत्रों के गांवों के हॉस्पिटल में जांच की फैसिलिटी नहीं है।

साथ ही स्कूल-कॉलेज के लैब में स्टूडेंट्स के टेस्टिंग के लिए भी अच्छी मशीन नहीं होती। खाद्य पदार्थ पानी, खून की जांच के लिए आने वाली मशीन की लागत लाखों में होती है। इसलिए हमने ऐसा स्मार्ट मशीन तैयार किया है जिससे आसानी से इन सब की जांच की जा सकती है। डीएसटी पर्स के तहत मिले 12 करोड़ फंड की मदद से ही इसे तैयार किया गया है। इसे बनाने में कैमेस्ट्री के डॉ मानस कांति देब और इलेक्ट्रॉनिक्स अध्ययनशाला के प्रोफेसर डॉ कविता ठाकुर का सहयोग रहा।
लिक्विड की मदद से की जाती है जांच
डॉ कमलेश कुमार श्रीवास ने बताया कि मशीन की मदद से किसी भी पदार्थ की जांच की जा सकती है। इसके लिए उसे लिक्विड मटेरियल में कन्वर्ट करना होता है। उसके बाद इसे टेस्ट किया जा सकता है। फलों में भी यही लागू होती है। फलों की जांच के लिए पहले से लिक्विड में कन्वर्ट करते है और उसकी जांच की जा सकती है। मशीन में लिक्विड रखने के कुछ ही समय में इसे रिजल्ट इसमें लगे स्क्रीन पर दिखई देता है। इसे कम्प्यूटर सिस्टम पर भी जोड़ा जा सकता है।







Users Today : 11
Users Yesterday : 26