सरायपाली.मेट्रो सिटीज-वैज़ाग, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे, मुंबई, अहमदाबाद के स्तर का भरोसेमंद और इन्ही शहरों के प्रख्यात हॉस्पिटल्स में अपनी सेवा दे चुके अत्यंत अनुभवी हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा हड्डियों का आधुनिक इलाज अब अग्रवाल नर्सिंग होम बसना मके डॉ.संदीप सराफ अग्रवाल MS (Orthopedics), FIJR, FESS, FIAS (हड्डी, जोड़ प्रत्यारोपण, स्पाइन सर्जरी एवं आर्थोस्कोपी विशेषज्ञ) सरायपाली में 11 जुलाई को उपस्थित रहेंगे।
हड्डी रोगों की सम्पूर्ण जांच, परामर्श, इलाज एवं ऑपरेशन, न्यूनतम दरों में उपलब्ध
उनके द्वारा उपलब्ध उपचार :जोड़ों के दर्द,जोड़ प्रत्यारोपण,स्पोर्ट्स इंजरी,लिगामेंट में चोट,आर्थोस्कोपी,सायटिका,स्पाइन संबंधित बच्चों के हाथ एवं पैरो की विकृति,जटिल फ्रैक्चर,पेल्विक एवं एसेटाबुलम फ्रैक्चर और 96 स्लाइस सी टी स्कैन एवं डिजिटल एक्स रे सुविधा उपलब्ध है ईलाज करवाने के इच्छुक मरीज नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।आयुष्मान एवं बीजू कार्ड की सुविधा उपलब्ध है।अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बसना, जिला-महासमुंद (छ.ग.) 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100
