बच्चों के जागरण से लेकर शयन तक ध्यान देने की जरूरत
शिक्षा गुणवत्ता पर किया गया फोकस
सरायपाली। शासकीय हाई स्कूल रोहिना में पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन रखा गया। जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक व पालकगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा जिला महासमुंद विनय कुमार लंगेह एवं जिला शिक्षाधिकारी विजय कुमार लहरे के निर्देशन मे 12 बिंदुओं पर पालकों और शिक्षकों के समक्ष चर्चा की गयी।
संकुल स्तरीय पालक, शिक्षक मेगा बैठक का शुभारंभ शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष नेपाल साहू, ग्राम पंचायत रोहिना सरपंच धनुर्जय मरकाम, प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार जायसवाल, व्याख्याता के के साहू, शिक्षक लक्ष्मण पटेल, एके पटेल द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया। बैठक का संचालन करते हुए व्याख्याता कमलेश साहू ने बताया कि पढ़ने लिखने के लिए एक विशेष मानसिक स्थिति की आवश्यकता होती है जिसके लिए बच्चों को पढ़ने के लिये कमरे का एक कोना मुहिया कराया जाए जहां पर प्रकाश एवं हवा की समुचित व्यवस्था हो। छात्र के दिनचर्या में सोने से लेकर जागरण तक पालकों को ध्यान देने की आवश्यकता है। पालकों को चाहिए कि बच्चा जब घर पहुंचे तो उनसे शांत माहौल में एक बार जरूर चर्चा करें कि आज वह क्या-क्या सीखा है अगर इस तरह आदत डालेंगे तो उनमें स्कूल में सीखने के प्रति ललक बढ़ेगी और साथ में बताने की उत्सुकता भी होगी। बच्चा बेझिझक बोल पाए इसके लिए प्रेयर एवं कक्षा में मंच प्रदान किये जाने की जानकारी दी। बस्ता रहित शनिवार, आयु कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी, न्योता भोज, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, ई लाइब्रेरी, दीक्षा एप के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पालकों से सुझाव आमंत्रित किया गया तथा छात्रों को मोबाइल से दूर रखने की अपील पलकों से की गई। इस अवसर पर सरपंच धनुर्जय मरकाम ने कहा कि वह स्कूल और पालकों के बीच सेतु का काम करेंगे। विद्यालय में जो भी समस्याएं होंगी। एसएमडीसी के अध्यक्ष नेपाल साहू ने कहा कि रोहिना को शिक्षा के नाम से पहचाना जाता है इसलिए यहां गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ बेहतर परीक्षा परिणाम हो इसके लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। लक्ष्मण पटेल ने कहा कि वर्तमान में निजी शिक्षण संस्थान के प्रति जो आकर्षण बन रहा है कुछ दिनों बाद वह आकर्षण समाप्त हो जाएगा। अंत में अजय कुमार जायसवाल ने पालक शिक्षक मेगा बैठक के औचित्य प्रकाश डालते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मुहिया कराने में पालकों की बड़ी भूमिका है। इस अवसर पर निरीक्षण अधिकारी के रूप में महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक कु. लछवंतीन खड़िया एवं संकुल समन्वयक नंदकुमार चौहान भी उपस्थित थे जिन्होंने पालकों को नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत माताओं ने स्कूल परिसर में कटहल, आम एवं कदम पेड़ का रोपण किया। प्रभारी प्राचार्य एके जायसवाल ने पालकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर एस के पटेल, लिपिक लीला पटेल, पालक रामसिंग सागर, देवेंद्र साहू, दशरथ राणा, हीरालाल विश्वकर्मा, कुलधर विशाल, पीतांबर गोरियार, उर्मिला सेठ, अहिल्या यादव, भगवती राणा, दीप्ति चौहान, अनु यादव, पुष्पा राणा, संत कुमारी, पूजा चौहान, राधिका, लक्ष्मी सेठ, आशा, रेशम मोती, उजली यादव, सकरीबाई, सुभाषिनी, संतोषिनी सहित बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित थे।
