सरायपाली.अब नेत्र रोगियों के लिए वरदान के साथ चमत्कारी साबित हो रहा है,जिले के सुप्रसिद्ध, सर्वसुविधा युक्त मल्टीस्पेशलिटी अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में सालो साल आँखों से नहीं देखने वाले मरीज ऑपरेशन के कुछ ही घंटो में देखने लग रहे हैं… ये सेवा चित्रकूट सतगुरु नेत्रालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ देवेश अग्रवाल द्वारा ऑकुलोप्लास्टी एवं मोतियाबिंद फेको सर्जन द्वारा किया जा रहा हैं…
वही डॉ देवेश अग्रवाल ने कहा हॉस्पिटल संचालक डॉ एन के अग्रवाल एवं उनके परिजनों का सपना हैं, चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाना, अंचल के लोगो को कम राशि में बड़े हॉस्पिटल की सुविधा देना उनका उद्देश्य हैं उन्ही के उद्देश्यों पर चल कर सेवाएं दे रहे हैं, वही ऑपरेशन के बाद मरीजों ने कहा बसना के लिए अग्रवाल नर्सिंग होम गौरव है। क्षेत्र की जनताओ को अब नहीं जाना पड़ता राजधानी के बड़े हॉस्पिटल में, अब बड़े से बड़े रोगों का ईलाज यहां न्यूनतम राशि में हो जाता है. पहले आँखों के ऑपरेशन के लिए महानगरो के बड़े हॉस्पिटल जाना पड़ता था, लेकिन अब बसना में कम राशि में बेहतर इलाज हो रहा हैं, गरीब व्यक्ति राजधानी के बड़े हॉस्पिटल के नाम से खर्च का व्योरा पहले सामने आ जाता हैं। जिससे कर्ज व जमीन बेचना पड़ता था, ऐसे में अग्रवाल नर्सिंग होम अंचल वासियो के लिए वरदान साबित हो रहा है।
