हाईस्कूल खोकसा में सुलेख एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजित
सरायपाली :- शासकीय हाई स्कूल खोकसा में पूर्णिमा ज्ञानेश्वरी फाउंडेशन के तत्वावधान में छात्रहित सर्वोपरि कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर विखं स्तरीय प्रश्न मंच एवं सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर महासमुंद जिला शिक्षाधिकारी विजय कुमार लहरे, बसना विखं शिक्षाधिकारी विनोद कुमार शुक्ला, विखं स्त्रोत समन्वयक बद्री विशाल जोल्हे एवं सहायक विखं शिक्षाधिकारी लोकेश्वर कंवर, बड़े साजापाली प्राचार्य यु एस पटेल, पूर्व बीआरसी पूर्णानंद मिश्रा, समाजसेविका अनीता चौधरी, ढुटीकोना प्रभारी प्राचार्य एसके भोई, डीजेन्द्र कुर्रे, वारिश कुमार, गजेंद्र नायक आदि समन्वयक एवं संस्था प्रमुख उपस्थित थे। जिनके करकमलों से प्रश्न मंच प्रतियोगिता के विजेता हितेश पटेल व गरिमा बारीक सेजेस बसना, उपविजेता प्रियंका भोई व गायत्री सिदार कन्या शाला भंवरपुर तथा सुलेख प्रतियोगिता के विजेता देवचरण साहू बड़े साजापाली एवं उपविजेता अमन साहू सेजेस भुकेल को प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीईओ लहरे ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। प्रतियोगिता की शुरुआत छात्र जीवन से प्रारंभ हो जाता है। जीवन के हर क्षेत्र में हमें प्रतियोगिता का सामना करना पड़ता है। स्कूल शिक्षा विभाग स्कूल स्तर से लेकर राज्य स्तर तक विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों को प्रतियोगिता के लिए तैयार करने सतत प्रयासरत है। उन्होंने यह भी कहा कि बिना शासकीय बजट के इतनी बड़े आयोजन के लिए पुरे आयोजक समिति को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा इस तरह के आयोजन जिला स्तर पर भी आयोजित की जाएगी। बसना बीईओ शुक्ला ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति छात्रों में रुझान बढ़ती है। बीआरसी जोल्हे ने कहा कि इस तरह केबीसी की तर्ज पर प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित करना राज्य में अनूठा एवं नवीन नवाचार है। पुरस्कार वितरण समारोह को युएस पटेल, पूर्णानंद मिश्रा, अनीता चौधरी आदि ने भी संबोधित किया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन संकुल प्राचार्य पीएन ठाकुर, समन्वयक एन के चौहान, चनाट प्रभारी प्राचार्य ओगरे, बिछिया प्रभारी प्राचार्य मनोहर दीवान, व्याख्याता कमलेश साहू, दिलेश्वर बंजारे, रूपलाल चौहान, निराकार पटेल, रत्ना पटेल, प्रधान पाठक एनपी नायक, बीके सिदार, महावीर भोई, रोहित भठ, एसपी पटेल द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष के दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता के संबंध में संचालक अमित चौरसिया ने बताया कि पूर्णिमा ज्ञानेश्वरी फाउंडेशन विभिन्न क्षेत्रों में जनहित के कार्यों में अपनी भूमिका निभाता आ रहा है। छात्रहित सर्वोपरि कार्यक्रम के तहत सुलेख प्रतियोगिता एवं प्रश्न मंच कार्यक्रम आयोजन का प्रस्ताव विकासखंड शिक्षा धिकारी के समक्ष रखा गया तो उन्होंने इसकी सहर्ष सहमति दी । सुलेख एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता में पुरे विखं के 17 स्कूलों से चयनित छात्रों ने भाग लिया। प्रश्न मंच प्रतियोगिता जो केबीसी के तर्ज पर पहली बार आयोजित हुई। प्रत्येक छात्रों के समक्ष टीवी स्क्रीन, बजर और बैठक व्यवस्था की गई थी जिसकी प्रशंसा पूरे अतिथियों ने की। प्रतियोगिता पांच चरणों में हुई इसमें प्रथम चरण रैपिड फायर ज्ञान अमृत, दूसरा चरण पास राउंड ज्ञान गंगा, तीसरा ट्रू फॉल्स ज्ञान धारा एवं चौथा चरण बजर राउंड था। चौथे राउंड के बाद 8 स्कूलों के प्रतिभागी प्रतियोगिता से बाहर हो गये और टाप 9 स्कूलों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जो बजर राउंड का था जो काफी रोचक था। जिसमें सेजेस बसना की टीम ने प्रथम स्थान हासिल की।

कबाड़ से जुगाड़ के तहत बजर की व्यवस्था की गई थी तथा प्रत्येक छात्रों के समक्ष स्क्रीन में प्रश्न प्रदर्शित हो रहे थे जिसका उत्तर छात्रों को देना था। इस पूरे प्रतियोगिता का प्रसारण यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव किया जा रहा था। जिसे पुर विखं एवं जिला स्तर पर देखा जा रहा था। महासमुंद जिले में पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित हो रही थी जिसको लेकर शिक्षकों एवं छात्रों में बड़ी उत्सुकता थी। प्रतियोगिता को सफल बनाने में फाउंडेशन की टीम चंद्रकांत चौरसिया, अमित लक्ष्मीधर प्रधान, कृष्ण कुमार नायक, दीपक पटेल, शैलेंद्र नायक, कमलेश साहू, ज्योति पटेल, संतलाल चौहान, विकास कुमार निषाद, प्रेमचंद साव, रूपलाल चौहान, चितरंजन गढ़तिया प्रश्न मंच प्रतियोगिता को संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में विखं के संकुल समन्वयक गण, नवाचारी शिक्षक गण एवं विद्यालयों के प्रभारी शिक्षक एवं आसपास के शिक्षक शिक्षिकायें बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार चौरसिया एवं आभार व्यक्ति चंद्रकांत चौरसिया ने की।







Users Today : 6
Users Yesterday : 26