August 2, 2025 9:38 am

Home » Uncategorized » 2nd राज्य गतका सेमिनार, प्रशिक्षण और तकनीकी अधिकारी शिविर-2025 का सफल आयोजन भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुर्ग में किया गया

2nd राज्य गतका सेमिनार, प्रशिक्षण और तकनीकी अधिकारी शिविर-2025 का सफल आयोजन भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुर्ग में किया गया

38 Views

पिथौरा –2nd राज्य गतका सेमिनार, प्रशिक्षण और तकनीकी अधिकारी शिविर-2025 का सफल आयोजन 20 जुलाई 2025 को भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दुर्ग में किया गया। गतका सेमिनार में 16 जिलों के 54 टेक्निकल ऑफिशल्स ने भाग लिया और गतका खेल की तकनीकी एवं व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की।
मुख्य अतिथि एवं उद्घाटन समारोह
मुख्य अतिथि: अमरजीत सिंह छाबड़ा (चेयरमैन, द गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ एवं कैबिनेट मंत्री, अध्यक्ष अल्पसंख्यक राज्य आयोग छत्तीसगढ़ शासन)अरविंद सिंह खुराना (समाजसेवी) अरुण अरोड़ा (प्रिंसिपल, भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दुर्ग)उद्घाटन के पश्चात हरविंदर सिंह (चेयरमैन, रेफरी बोर्ड) ने खेल की बारीकियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में
कोच ध्यान सिंह एवं हरमीत (NIS) द्वारा प्रैक्टिकल डेमो और तकनीकी प्रशिक्षण समिति के प्रमुख सदस्य उपस्थित: अमित तिवारी (भाटापारा), आलोक मिश्रा (बलोदा बाजार), अजय राणा (राजनांदगांव), भूमेश कुमार पांडे (मुगेली), जयकुमार (बिलासपुर), धीरेंद्र (धमतरी), नीरज (मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर), राजवीर (रायपुर), कृष्ण (रायपुर), कोंडल राव (दुर्ग), अब्बास आलम (भिलाई), कृष्ण एक्का (सरगुजा), राहुल रेड्डी (दुर्ग) मौजूद रहे
छत्तीसगढ़ राज्य गतका आगामी चैंपियनशिप कार्यक्रम 16-17 अगस्त 2025, भिलाई (दुर्ग)। इसमें 16 जिलों के लगभग 350 खिलाड़ी (11-30 वर्ष, पुरुष एवं महिलाएं) शामिल होंगे। इसी प्रतियोगिता के आधार पर राष्ट्रीय दल का चयन किया जाएगा, जो दिल्ली में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेगा।

छत्तीसगढ़ शासन ने 1 लाख रुपए राशि से पुरस्कृत किया
गतका एसोसिएशन के खिलाड़ी अमितोज सिंह ने खेलो इंडिया यूथ गेम, बिहार 2025 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। छत्तीसगढ़ शासन ने 16 जुलाई 2025 को उन्हें एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया। अमितोज को हार्दिक बधाई एवं संघ के सभी सम्मानित अधिकारियों को शुभकामनाएं।

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *