December 6, 2025 1:11 pm

Home » स्वास्थ्य » 29 नवंबर को बसना में उपलब्ध रहेंगे प्रख्यात रोबोटिक एवं लैपरोस्कोपिक सर्जन डॉ. संदीप दवे

29 नवंबर को बसना में उपलब्ध रहेंगे प्रख्यात रोबोटिक एवं लैपरोस्कोपिक सर्जन डॉ. संदीप दवे

11 Views

सरायपाली। प्रदेश के ख्याति प्राप्त रोबोटिक एवं लैपरोस्कोपिक सर्जन तथा रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे 29 नवंबर 2025, शनिवार को अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना में रोगियों के उपचार हेतु उपलब्ध रहेंगे। चिकित्सा सुविधा का यह अवसर विशेष रूप से उन मरीजों के लिए महत्वपूर्ण है, जिन्हें पेट, पित्ताशय, हर्निया या अन्य जटिल सर्जरी की आवश्यकता है।

डॉ. दवे प्रदेश के वरिष्ठतम लैपरोस्कोपिक सर्जनों में गिने जाते हैं। वे प्रदेश के पहले लैपरोस्कोपिक सर्जन के रूप में पहचान रखते हैं और हजारों सफल सर्जरी कर अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने अब तक 500 से अधिक रोबोटिक सर्जरी कर उन्नत तकनीक को प्रदेश के स्वास्थ्य तंत्र में सशक्त रूप से स्थापित किया है।

अग्रवाल नर्सिंग होम में आयोजित इस विशेष शिविर में हर्निया, गॉल ब्लैडर स्टोन, अपेंडिक्स, लिवर, पेट की गाँठ, सिस्ट, ट्यूमर सहित बच्चेदानी से संबंधित सर्जरी एवं सभी प्रकार की जनरल एवं एडवांस्ड लैपरोस्कोपिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर का लाभ उठाने इच्छुक मरीज 27 नवंबर तक अपनी जांच एवं पंजीयन अनिवार्य रूप से करा सकते हैं।

स्थान – अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना समय – प्रातः 10 बजे सेसंपर्क – डॉ. अमित अग्रवाल : 7773086100, 8461811000

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *