August 19, 2025 12:55 am

Home » छत्तीसगढ़ » 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन

79 वें स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन

33 Views

कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

महासमुंद.79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रथम चरण का आज सफल समापन हुआ। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” रखी गई है।

प्रथम चरण के अंतिम दिन आज मिनी स्टेडियम से आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस तिरंगा यात्रा में जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे, डीएमसी श्री रेखराज शर्मा, एबीओ हीना ढाले, बीआरसीसी श्री जागेश्वर सिन्हा, खेल अधिकारी श्रीमती अंजली बरमाल एवं हितेन्द्र साहू,, गाइडर श्रीमती नीलू चंद्राकर, पीटीआई श्री हिरेन्द्र साहू, अंजली साहू, एनसीसी प्रभारी श्री कमलेश चंद्राकर, विभिन्न शालाओं के अध्यापकगण, एनसीसी व एनएसएस कैडेट्स और 10 स्कूल के 600 स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के दौरान देशभक्ति नारों और तिरंगे की शान के गीतों से पूरा वातावरण गूंज उठा। इस दौरान मिनी स्टेडियम ग्राउंड पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा पीटी का प्रदर्शन का किया गया।

कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह ने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम के बलिदान, एकता और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। इसे अपने घर पर फहराना, अपने दिल में सम्मानित रखना, और अपने जीवन में इसके मूल्यों को अपनाना, हम सभी का कर्तव्य है। इस वर्ष तिरंगे के साथ-साथ स्वच्छता को भी इस अभियान का अभिन्न अंग बनाया है। स्वच्छता केवल हमारे आस-पास की सफाई नहीं, बल्कि हमारे विचारों, कर्मों और समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का भी प्रतीक है।

ज्ञात हो कि हर घर तिरंगा अभियान तीन चरणों में संचालित किया जा रहा है। प्रथम चरण 02 से 08 अगस्त तक आयोजित हुआ। द्वितीय चरण 09 से 12 अगस्त और तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त 2025 तक आयोजित होगा।

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *