July 4, 2025 3:56 pm

Home » Uncategorized » ट्रैन में सफर करने वाले यात्री..एक ही ऐप पर मिलेगी रिजर्वेशन, रिफंड सहित कई सुविधाएं

ट्रैन में सफर करने वाले यात्री..एक ही ऐप पर मिलेगी रिजर्वेशन, रिफंड सहित कई सुविधाएं

25 Views

बड़ी राहत: रेल मंत्री वैष्णव ने लॉन्च किया ऑल-इन-वन ऐप

नई दिल्ली. अब रेल यात्रियों को रिजर्वेशन, प्लेटफॉर्म टिकट, ट्रेन और पीएनआर पूछताछ, टिकट रिफंड, खाने का ऑर्डर और माल परिवहन (फ्रेट) से संबंधित सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म रेलवन ऐप पर मिल सकेंगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को सीआरआइएस के 40वें स्थापना दिवस समारोह में ऑल-इन-वन रेलवन मोबाइल ऐप लॉन्च किया।

वैष्णव ने कहा कि ऐप का उद्देश्य लोगों को बेहतर अनुभव प्रदान करना है। यह सभी सेवाओं को एक स्थान पर समाहित करने के साथ उनके बीच एकीकृत संपर्क भी प्रदान करता है।

इससे उपयोगकर्ता को भारतीय रेल सेवाओं का समग्र पैकेज मिलता है।

कम से कम जानकारी से पंजीकरण: नए उपयोगकर्ताओं के लिए ऐप पर कम से कम जानकारी देकर पंजीकरण की व्यवस्था है, जिससे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आसान और तेज बनती है। वहीं पूछताछ करने वाले उपयोगकर्ता गेस्ट लॉगिन के जरिए मोबाइल नंबर और ओटीपी से भी लॉगिन कर सकते हैं।

आरक्षित और अनारक्षित टिकट बुकिंग,प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग,पीएनआर स्टेटस चेक करना। स्टेशन पर कोच पोजीशन की जानकारी,मालगाड़ी (फ्रेट) व पार्सल डिलीवरी की पूछताछ,ट्रेन का लाइव स्टेटस,रेल मदद का लाभ, यात्री सीधे शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

इस ऐप में सिंगल साइन-ऑन की सुविधा दी गई है। इससे लोगों को कई पासवर्ड याद नहीं रखने होंगे। ऐप डाउनलोड करने के बाद रेल कनेक्ट या यूटीएसओएन मोबाइल एप की मौजूदा यूजर आइडी से लॉगिन किया जा सकता है। ऐप में आर-वॉलेट की सुविधा भी है। इससे यात्रा निरस्त होने पर रिफंड का अनुरोध भी किया जा सकेगा।

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *