August 18, 2025 8:47 pm

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » 200 साल में इंसान का प्रकृति से जुड़ाव 60 फीसदी कम हुआ

200 साल में इंसान का प्रकृति से जुड़ाव 60 फीसदी कम हुआ

29 Views

चिंता : 1800 से 2020 तक की पुस्तकों का अध्ययन

वाशिंगटन. एक अनोखे अध्ययन में सामने आया कि पिछले 200 वर्षों में इंसान का प्रकृति से जुड़ाव 60 फीसदी कम हो गया।

 

जर्नल अर्थ में प्रकाशित शोध में डर्बी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर माइल्स रिचर्डसन ने 1800 और 2020 के बीच पुस्तकों से प्राकृतिक शब्दों के कम होने की दर को ट्रैक किया, जो 1990 के दशक में 60.6 फीसदी की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा था। रिचर्डसन ने यह भी बताया कि पाठ्यपुस्कों के अलावा अभिभावकों द्वारा भी बच्चों को प्रकृति से जोड़े रखने के प्रयास कम हुए हैं। अर्थात् संस्कारों में प्रकृति की कहानियां और उसका महत्व सिकुड़ रहा है। रिचर्डसन ने बताया कि यही सीख तय करती है कि बच्चा भविष्य में प्रकृति के करीब आएगा या नहीं। प्रकृति से कम होता जुड़ाव ही पर्यावरणीय संकट की प्रमुख वजहों में एक है।

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *