मुंबई। आने वाले समय में बैंक में चेक जमा करने के कुछ ही घंटों के भीतर आपके खाते में पैसा आ जाएगा। इसके लिए आरबीआई 4 अक्तूबर से कई नई व्यवस्था शुरू कर रहा है। वर्तमान में चेक जमा करने के बाद खाते में पैसे आने में दो दिन तक का समय लगता है।
आरबीआई ने एक सर्कुलर में कहा, चेक समाशोधन की दक्षता में सुधार लाने, प्रतिभागियों के लिए निपटान जोखिम को कम करने और ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के लिए सीटीएस (चेक ट्रंकेशन सिस्टम) को बैच में प्रसंस्करण की वर्तमान व्यवस्था को ऑन-रियलाइजेशन सेटलमेंट यानी वास्तविक समय पर चेक को इलेक्ट्रॉनिक रूप से भेजे जाने के साथ निरंतर समाशोधन में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत, चेक को कुछ ही घंटों में स्कैन, प्रस्तुत और पास किया जाएगा, जिससे यह बैंक कार्यदिवस के दौरान निरंतर आधार पर किया जाएगा। समाशोधन चक्र वर्तमान टी प्लस 1 यानी चेक जमा करने के बाद एक दिन से घटकर कुछ घंटे रह जाएगा। आरबीआई ने कहा, सीटीएस को दो चरणों में निरंतर समाशोधन और प्राप्ति पर निपटान में बदलने का निर्णय लिया गया है। पहला चरण चार अक्तूबर, 2025 को और दूसरा चरण तीन जनवरी, 2026 को लागू किया जाएगा। सुबह 10:00 बजे से शाम चार बजे तक एक ही प्रस्तुति सत्र होगा। आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वे अपने ग्राहकों को चेक समाशोधन प्रक्रिया में बदलावों के बारे में बताएं।
