December 6, 2025 4:04 pm

Home » अंतरराष्ट्रीय » झील में चल रही थी कछुओं की राउंड टेबल मीटिंग, देखकर शॉक्ड हुए लोग

झील में चल रही थी कछुओं की राउंड टेबल मीटिंग, देखकर शॉक्ड हुए लोग

102 Views

नई दिल्ली.कुदरत में देखने लायक बहुत सी चीजें हैं, लेकिन इंसान इसे अपने फायदे के लिए खत्म करता जा रहा है। पेड़ पौधे, जीव-जतुं और कुदरत की दुनिया में दिन ब दिन क्षति देखने को मिलती है। इसी बीच आए दिन जीव जंतुओं के ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल खुश हो जाता है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया था। जिसमें एक मां बत्तख झील में अपने बच्चों संग छुपन छुपाई खेल रही थी, लेकिन झील से अब जो वीडियो आया है वो आपका मन प्रसन्न कर देगा। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के चेहरे पर मुस्कान खिल रही है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं।

 

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि कछुओं का एक झुंड घेरा लगाकर खड़ा है और उनके बीच दो कछुओं को मीटिंग करते देखा जा रहा है। देखने में यह वीडियो बेहद प्यारा है, क्योंकि यह जीव इंसानों की तरह गोलमेज सम्मेलन कर रहा है। इस वीडियो ने लोगों का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचा है और इस पर कमेंट्स की बाढ़

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *