December 6, 2025 1:10 pm

Home » लाइफस्टाइल » आशिक का खतरनाक ड्रामा, लव मैरिज की जिद में चढ़ गया हाई टेंशन टावर पर

आशिक का खतरनाक ड्रामा, लव मैरिज की जिद में चढ़ गया हाई टेंशन टावर पर

116 Views

जयपुर.प्यार में इंसान कई बार ऐसे-ऐसे कदम उठा लेता है, जिनके बारे में सोचना भी मुश्किल होता है। ऐसा ही कुछ हुआ राजस्थान के ब्यावर में, जहां एक युवक ने अपनी पसंद की लड़की से शादी करने की जिद में अपनी जान दांव पर लगा दी। यह युवक सीधे हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया और तब तक वहां खड़ा रहा जब तक पुलिस और लोगों ने मिलकर उसे नीचे नहीं उतारा। युवक अपने परिवार से नाराज था, क्योंकि वे उसकी लव मैरिज के लिए तैयार नहीं थे। इस बात से गुस्से में आकर उसने इतना खतरनाक कदम उठाया। सोचने वाली बात यह है कि अगर वह टॉवर से फिसलकर गिर जाता या वहां बिजली का करंट होता तो उसकी जान चली जाती और घरवालों को जिंदगी भर पछताना पड़ता। लोगों का कहना

है कि युवक की यह हरकत मशहूर फिल्म शोले के उस सीन जैसी लग रही थी, जिसमें धर्मेंद्र पानी की टंकी पर चढ़कर बसंती से शादी की जिद करते हैं। फर्क सिर्फ इतना था कि यह नजारा फिल्म का नहीं, बल्कि हकीकत का था। जब युवक टॉवर पर चढ़ा, तो सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई। सब लोग सांस रोककर देख रहे थे कि आखिर यह बंदा कर क्या रहा है। जिस टॉवर पर युवक चढ़ा था, वह अभी अंडर कंस्ट्रक्शन था। यानी उस पर बिजली का कनेक्शन नहीं था, जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया। इस बीच पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। कई घंटों तक समझाने और मशक्कत करने के बाद आखिरकार युवक को नीचे उतारा गया। इसके बाद पुलिस ने उसे शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में ले लिया।

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *