December 6, 2025 1:10 pm

Home » सरायपाली » छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा नवम अग्र अलंकरण समारोह की घोषणा

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा नवम अग्र अलंकरण समारोह की घोषणा

63 Views

सरायपाली। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा हर वर्ष 18 गोत्रों की 18 विभूतियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए अग्र अलंकरण से सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष सरायपाली के गौरव ओमप्रकाश अग्रवाल को समाज सेवा में उनके निस्वार्थ योगदान, सरलता और समर्पण के लिए “अग्र भूषण पुरस्कार” प्रदान किया गया है। उनके कार्यों ने न केवल सरायपाली, बल्कि पूरे अग्रवाल समाज का मान बढ़ाया है। यह सम्मान उनके त्याग और जीवन दृष्टि का प्रतीक है।

सागर टीएमटी द्वारा प्रायोजित नवम अग्र अलंकरण समारोह 28 अगस्त 2025 को रायपुर के एस एन पैलेस, छेरीखेड़ी में आयोजित होगा। इस भव्य समारोह में 25 विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। चयन समिति ने सैकड़ों आवेदनों में से सर्वश्रेष्ठ का चयन करने के लिए सुनील रामदास के जोड़ा स्थित फार्म हाउस में मैराथन बैठक की। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अशोक सियाराम अग्रवाल और संयोजिका डॉ. अनीता मोहनलाल अग्रवाल ने बताया कि कठिन परिश्रम के बाद योग्यता के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। विजेताओं में अग्रदीप पुरस्कार- वंश अग्रवाल, डोंगरगढ़ (एमबीए में दो स्वर्ण पदक),अग्र गौरव पुरस्कार-केशव गर्ग, अंबिकापुर (यूपीएससी में उत्कृष्ट स्थान),अग्र भूषण पुरस्कार-ओमप्रकाश अग्रवाल, सरायपाली (समाज सेवा में योगदान),अग्र दानी पुरस्कार-गोदावरी इस्पात परिवार, रायपुर (गोदावरी आनंद आश्रम निर्माण),अग्र कीर्ति पुरस्कार-स्वराज बापोडिया, रायगढ़ (सीए में ऑल इंडिया रैंक 6),अग्र शिरोमणि पुरस्कार- नवल किशोर अग्रवाल, रायपुर (जीवन पर्यंत समाज सेवा),अग्रश्री पुरस्कार-चारुल गर्ग, विश्रामपुर (सीजीपीएससी में 36वां स्थान),अग्र धनवंतरी पुरस्कार-डॉ. विकास अग्रवाल, रायपुर (चिकित्सा सेवा में योगदान),अग्र पुंज पुरस्कार-मीमांसा अग्रवाल, बिलासपुर (12वीं की प्रवीण्य सूची में सर्वश्रेष्ठ),अग्र मित्र पुरस्कार-पवन कुमार सुल्तानिया, शिवरीनारायण (वृक्षारोपण में योगदान),अग्र प्रखर पुरस्कार-शुभम अग्रवाल, सरगुजा (एसएससी में ऑल इंडिया प्रथम),अग्र विशारद पुरस्कार-अनुष्का सुल्तानिया, रायपुर (नृत्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन),अग्र विभूति पुरस्कार-अनिल रतेरिया, रायगढ़ (निर्भीक पत्रकारिता),अग्रश्रेष्ठ पुरस्कार-उन्नति मित्तल, अंबिकापुर (ताइक्वांडो में राष्ट्रीय सिल्वर मेडल),अग्र ज्योति पुरस्कार- बबीता अग्रवाल, रायपुर (महिला सशक्तिकरण) ,अग्र रत्न पुरस्कार-रामदास अग्रवाल, रायपुर (कला-संगीत में योगदान),अग्र उद्यमी पुरस्कार-शिखर अग्रवाल, रायगढ़ (100 करोड़ टर्नओवर वाला स्टार्टअप),श्रेष्ठ अग्र संस्था पुरस्कार-रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी (सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन)

विशिष्ट अग्र गौरव पुरस्कार विजेता-मधुसूदन सावडिया, रायपुर (इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल सदस्य),पूर्वा अग्रवाल, रायपुर (यूपीएससी में 61वीं रैंक, आईएएस),रायपुर जिला महिला अग्रवाल संगठन (महिला सशक्तिकरण),कमांडर संदीप मुरारका, बिलासपुर (मिलिट्री में उत्कृष्ट सेवा),रविशंकर सावडिया, रायपुर (सीए में 20वीं रैंक, यूपीएससी में चयन),कमांडर भक्ति मुरारका, बिलासपुर (मिलिट्री सेवा और ग्रामीण बच्चों की शिक्षा),एबीसीडी: अग्रवाल बिजनेस एंड कम्युनिटी डेवलपमेंट टीम (हजारों लोगों को स्टार्टअप से जोड़ना)

प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष सुनील रामदास अग्रवाल और महामंत्री संजय अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष प्रतिभागियों की संख्या अभूतपूर्व रही। नए क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए कुछ नए पुरस्कार भी घोषित किए गए। सह-संयोजक डॉ. निर्मल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, महिला प्रांतीय अध्यक्ष गंगा अग्रवाल और महामंत्री निधि अग्रवाल ने बताया कि 100 से अधिक एंट्रीज प्राप्त हुईं। चयन समिति में संरक्षक सियाराम अग्रवाल, महेंद्र सेकसरिया, प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल, युवा अध्यक्ष आशीष, संगठन मंत्री अजय खेतान सहित अन्य जूरी सदस्यों ने सभी आवेदनों की गहन जांच के बाद विजेताओं का चयन किया। समारोह में विजेताओं को 11,000 रुपये का चेक, उपाधि और मोमेंटो प्रदान किया जाएगा। यह आयोजन अग्रवाल समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उनके योगदान को सम्मानित करने का एक शानदार मंच है।

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *