सरायपाली। अग्रवाल नवयुवक संघ, सरायपाली ने नए सत्र के लिए अपनी कार्यकारिणी का गठन किया है। नवनिर्वाचित सदस्यों में अध्यक्ष-प्रथम अग्रवाल (प्रतिभा एजेंसी),उपाध्यक्ष-जतिन अग्रवाल (रामबिलास चाचा),उपाध्यक्ष-उमंग अग्रवाल (गणेश बीड़ी कारखाना),सचिव-आयुष अग्रवाल (केदारनाथ सेल्स),सह सचिव-कृष्णा अग्रवाल (कृष्णा ट्रैक्टर्स),सांस्कृतिक सचिव-रितेश अग्रवाल (सुनील भांचा),कोषाध्यक्ष-चीनू अग्रवाल (मनोज अग्रवाल, अग्रवाल पान चेक पोस्ट),सह कोषाध्यक्ष-सानिध्य अग्रवाल (गणेश वस्त्रालय, सरायपाली) नवगठित कार्यकारिणी को समस्त अग्रवाल समाज की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ दी गई हैं।
समाज को पूर्ण विश्वास है कि यह नई टीम संगठन की गतिविधियों को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी और सामाजिक कार्यों में सक्रिय योगदान देगी। नई कार्यकारिणी के गठन से संगठन में नई ऊर्जा का संचार हुआ है, और युवा शक्ति के संगठन से असंभव कार्य भी संभव होने की उम्मीद जताई जा रही है। यह नई टीम समाज के गौरव को और अधिक बढ़ाने के लिए कटिबद्ध है। अग्रवाल नवयुवक संघ ने हमेशा सामाजिक, सांस्कृतिक और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस नए नेतृत्व के साथ संगठन के उद्देश्यों को और सशक्त करने की दिशा में कदम बढ़ाए जाएँगे। समाज की एकता और प्रगति के लिए यह गठन एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।







Users Today : 10
Users Yesterday : 26