December 6, 2025 10:09 am

Home » खेल » राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता मे पिथौरा खिलाड़ियों की चमक, 4 सिल्वर–2 ब्रॉन्ज पदक जीते

राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता मे पिथौरा खिलाड़ियों की चमक, 4 सिल्वर–2 ब्रॉन्ज पदक जीते

147 Views
राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता

राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता मे महासमुंद जिले के खिलाड़ियों की चमक, 4 सिल्वर–2 ब्रॉन्ज पदक जीते

जशन उजाला और मन्नत सलूजा ने दिलाए 2 सिल्वर

पिथौरा। राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता में महासमुंद की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जिले का मान बढ़ाया। दो दिन चली इस प्रतियोगिता में राज्य के 14 जिलों से लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। तमाम कड़े मुकाबलों को पीछे छोड़ते हुए महासमुंद के खिलाड़ियों ने 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज पदक अपने नाम किए।

प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने न केवल खेल दिखाया, बल्कि पारंपरिक गतका के जौहर से दर्शकों और निर्णायकों का दिल भी जीत लिया। जशन उजाला और मन्नत सलूजा ने शानदार खेल से टीम के लिए 2 सिल्वर पदक हासिल किए, जो जिले के लिए गर्व का क्षण रहा।

गतका टीम की कोच हरप्रीत कौर सलूजा ने कहा –
“महासमुंद की यह जीत खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और जुनून का नतीजा है। हमारी युवा प्रतिभाएं लगातार निखर रही हैं और यह पदक आने वाले बड़े मुकाबलों के लिए एक मजबूत शुरुआत है।”

सम्मान और खुशी का माहौल
प्रतियोगिता के पश्चात सम्मान समारोह में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल प्रतिभाओं को मंच देते हैं, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे को भी बढ़ावा देते हैं।

महासमुंद की इस उपलब्धि पर जिला खेल संघ और प्रशासन ने भी पूरी टीम को बधाई दी और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस जीत ने महासमुंद को प्रदेश की खेल पहचान में और अधिक सशक्त बना दिया है। खिलाड़ियों की मेहनत और जीत स्थानीय युवाओं के लिए नई प्रेरणा बन रही है।

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *