December 6, 2025 3:19 pm

Home » स्वास्थ्य » जन्म के साथ ही बनेगा आधार कार्ड, ऑटो मोड में होगी डेटा शेयरिंग

जन्म के साथ ही बनेगा आधार कार्ड, ऑटो मोड में होगी डेटा शेयरिंग

38 Views

नई दिल्ली. देश में आधार कार्ड को लेकर कॉमन नेटवर्क प्लेटफॉर्म तैयार करने की ओर कदम उठाए जा रहे हैं। इस योजना पर विजन-2047 को ध्यान में रखकर काम हो रहा है। इसके तहत बच्चे को जन्म के साथ आधार कार्ड व आंगनबाड़ी, स्कूल व कॉलेज तक फॉलोअप सिस्टम तैयार होगा। इसमें विभागों की फ्लैगशिप स्कीम को लेकर आधार का डेटा ऑटो मोड पर शेयर भी होगा। नई व्यवस्था के बाद फर्जी आधार कार्ड बनाने की शिकायतों से भी छुटकारा मिलेगा। हाल में स्कूल शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ियों में प्री-स्कूलिंग को लेकर अभियान शुरू किया है। शिक्षा विभाग ने पाया कि 19 लाख बच्चों के जन्म का रेकॉर्ड है, लेकिन उनका न आधार है और न आंगनबाड़ी का रेकॉर्ड। इसके बाद स्कूल शिक्षा, महिला बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग ने कॉमन नेटवर्क की योजना पर बात की। इसे लेकर कई दौर की बैठक हो चुकी है।

यह होगा फायदा

बच्चे को जन्म के साथ ही आधार मिलेगा। यह माता-पिता के आधार से लिंक होगा। इसका डेटा ऑटो मोड में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग व शिक्षा विभाग को मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा में बच्चे को उसी आधार से अपार कार्ड जनरेट होगा। जिसमें शैक्षणिक रेकॉर्ड डिजिटल फॉर्मेट में रहेगा।

विजन 2047: कॉमन नेटवर्क प्लेटफार्म होगा तैयार

आधार फॉलोअप सिस्टम के दूसरे चरण में फ्लैगशिप स्कीम वाले विभागों के पास ऑटो मोड में डेटा पहुंचेगा। आधार को सारी स्कीम में ऑटो डेटा शेयरिंग में रखा जाएगा, ताकि आधार नंबर से पता चल सके कि किस-किस योजना में इससे लाभ लिया है।

 

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *