December 6, 2025 3:10 pm

Home » स्वास्थ्य » निःशुल्क लेप्रोस्कोपिक ऑपरेशन शिविर अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में 13 को

निःशुल्क लेप्रोस्कोपिक ऑपरेशन शिविर अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में 13 को

32 Views

सरायपाली.बसना स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम प्रबंधन द्वारा आगामी 13 सितंबर को निःशुल्क लेप्रोस्कोपिक ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

शिविर में पेट से संबंधित सभी प्रकार के ऑपरेशन जैसे गॉल ब्लैडर की पथरी, हर्निया, अपेंडिक्स, ट्यूमर, ओवरीयन सिस्ट आदि का पूर्णता निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। कुछ ऑपरेशन जो आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत नहीं आते हैं, उक्त ऑपरेशन न्यूनतम दरों पर मात्र 5000 रुपए में किया जाएगा। इसमें हाइड्रोसील स्तन की गाँठ पाइल्स, फिशर, नसबंदी ऑपरेशन, अन्य गाँठें का ऑपरेशन शामिल है।

प्रथम 10 मरीजों को प्राथमिकता

अस्पताल प्रबंधन द्वारा शिविर में आने वाले पहले 10 मरीजों को ही प्राथमिकता दी जाएगी। उपरोक्त पैकेज में दवाइयां रहना, खाना सभी कुछ शामिल है।

प्रबंधन ने कहा सभी इच्छुक मरीज अपना पंजीयन 11 सितंबर 2025, शाम 5 बजे तक अवश्य करा लें। स्थान अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना समयः प्रातः 9 बजे से। प्रबंधन ने अनुरोध है किया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस निःशुल्क शिविर का लाभ उठाएं। पंजीयन के लिए उक्त7773086100, 9303623130,9039645760 पर संपर्क करें।

 

M

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *