सरायपाली। अंचल के सबसे बड़े हॉस्पिटल अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में वयस्क एवं बाल्य रोग न्यूरोलॉजिस्ट डॉ.अर्पित अग्रवाल 04 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से उपस्थित रहेंगे।

उनके द्वारा उपलब्ध उपचार मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ, नसों में कमजोरी,सिरदर्द एवं माइग्रेन,हाथपैर में कम्पन्न, झुनझुनी,लकवा (पैरालिसिस),चक्कर, बेहोशी,हाथ पैर में कमजोरी,याददाश्त कम होना,हाथ, पैर, कमर, गर्दन में असहीनय दर्द,मिर्गी,डायबिटिक न्यूरोपैथी,जलन या सूजन जैसे बीमारियों का इलाज किया जाता है और इनके द्वारा प्रमुख संस्थानों से उपाधि प्राप्त की गई है (एम.बी.बी.एस एवं एम.डी. मेडिसिन, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी) एम.डी., डी.एम. न्यूरोलॉजी एम्स (दिल्ली) गोल्ड मेडलिस्ट पूर्व सहायक प्रध्यापक (डी. के. एस. हॉस्पिटल रायपुर)इसके अलावा मस्तिष्क व नसों से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज वर्तमान न्यूरो कंसल्टेंट (राम कृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर) में है। इलाज करवाने की इच्छुक मरीज इलाज करवाने से पूर्व रजिस्ट्रेशन एवं पंजीयन के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटलबसना जिला महासमुंद (छ. ग.)7773086100 8461811000







Users Today : 11
Users Yesterday : 26