राजस्थान, मप्र में सिरप पीने से 11 बच्चों की मौत के बाद एडवाइजरी
छिंदवाड़ा में ही कफ सिरप से अब तक 9 बच्चों की मौत
कोल्ड्रिफ और नेस्टो डीएस कफ सिरप की बिक्री रोकी गई
नई दिल्ली। राजस्थान और मध्य प्रदेश में पिछले 20 दिनों में कथित रूप से खांसी की सिरप (कफ सिरप) पीने से 11 मासूम बच्चों की मौत ने देश को हिला दिया है। मामले के बाद केंद्र सरकार ने तुरंत चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि दो साल से कम उम्र के बच्चों को कफ और सर्दी की सिरप बिल्कुल न दी जाए। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में ही अब तक 9 बच्चों की जान जा चुकी है। परिजनों का कहना है कि बच्चों को पहले बुखार और जुकाम हुआ, उसके बाद किडनी में संक्रमण हो गया। निजी अस्पतालों में भर्ती कराने के बावजूद उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई। शुरुआती जांच में यह संकेत मिला कि कथित रूप से दूषित कफ सिरप से बच्चों की किडनियां फेल हुई।
एडवाइजरी में चेतावनी भी डीजीएचएस (स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय) ने
स्पष्ट किया है कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों को खांसी और जुकाम की दवा सामान्यतः नहीं दी जानी चाहिए। विशेष रूप से दो साल से छोटे बच्चों में इन सिरप का इस्तेमाल बेहद खतरनाक हो सकता है।







Users Today : 13
Users Yesterday : 26